आगंतुक गणना

5360413

देखिये पेज आगंतुकों

Swachh Bharat( स्वच्छ भारत )

ICAR-CISH Lucknow organized various activities promoting cleanliness and hygiene.

Swachhata pledge was conducted on 17th September, 2024 where 50 of staff of ICAR-CISH, Lucknow participated. A door to door campaign, focused group discussion was organized in the village Belgarha, Malihabad, Lucknow to increase awareness about cleanliness. 50 villagers have actively participated. Plantation program was also organized to plant fruit trees of mango, bael and aonla under Ek Ped Maa Ke Naam. The institute also organized dialogues and discussions on promoting awareness and community involvement in cleanliness initiatives at Primary School, Vill. Kanar, Malihabad, Lucknow. Human chain was also organized. Conducted effort to engage and impactful activity on ‘Swachhata Ki Pathshala’ at Pragatisheel Inter College, Nai Basti, Dhaneva, Malihabad, Lucknow to promote cleanliness and sanitation awareness among students, fostering a sense of responsibility towards personal and community hygiene. Around 10 staff of ICAR-CISH, Lucknow took cleanliness drive at main offices buildings and at bye pass of Lucknow-Agra highway. Identified black spots behind Processing Laboratory and conducted cleanliness drive. Swachhata /cleanliness drives were also conducted at main gate of ICAR-CISH, Lucknow with 20 staffs. Site Transformation & maintenance at main Gate of ICAR-CISH, Lucknow was also completed. On 28th September, 2024, PPE Kits and safeguards were distributed among the hygiene workers of the institute. The workers were sensitized to follow safety measures and sanitation protocols while performing their duty. On the occasion of Swachhta Bharat Diwas (2nd October, 2024), ICAR-CISH Lucknow organized various activities promoting cleanliness and hygiene. The event highlighted the importance of a clean environment and sustainable practices. Staff and students participated in a cleanliness drive, ensuring that the campus remained pristine. The Nodal Officer, Dr. Deepak Singh, Head, Crop Protection and Member Secretary, Dr. Sanjay Kumar Singh, Principal Scientist compiled and submitted the report on time. आयोजन दिनांक :- 02-10-2024

Swatchhta Pakhwada activities 2022

The Swatchhta Pakhwada was initiated at CISH as per directions of ICAR to spread the message of clean and green India given by Hon Prime Minister. Swachh Bharat banner was displayed in main gates of the campuses and Swachhta pledge was given by the Director and Nodal Officer on 16th Dec 2022. Various activities were conducted with active participation of staff which included Parthenium weed removal and its composting, organizing webinar on Waste to wealth, auction of obsolete scrap, resonating Swachh Bharat call among villages, school and college students and other stakeholders. MLA and village Pradhan also participated in the institute events for the community involvement. Institute is showing social media handles for its wide publicity.

आयोजन दिनांक :- 23-12-2022

Report on Swachchhata Pakhwara Activities (December 27-28, 2021)

As we are aware that India is going to ban single-use plastics by next year as part of its efforts to reduce pollution — but experts say the move is only a first step to mitigate the environmental impact. The ban on most of single-use plastics will take effect from July 1, 2022. As part of Swachchh Bharat Initiative during the Swachhta Pakhwada activities (December 16-31, 2021), small info-graphic material was created on curbing use of single use plastic for awareness. This material was sent to all the staff members. Drive was conducted to segregate different types of plastic garbage from the campus so that use of plastic is discouraged in the office. Composting of kitchen and home waste materials, promoting clean & green technologies and organic farming practices in new area was also conducted.

One page web resource was developed on Better Hygiene related to Covid-19 to educate institute staff, students and other community members associated with institute. This web resource was placed in institute website for providing wide coverage so that Covid-19 appropriate Hygiene and Social protocols are followed in the war against virus.

आयोजन दिनांक :- 28-12-2021

Report on Swachhta Pakhwara Activities (December 25-26, 2021)

Institute used social media tools like facebook (https://www.facebook.com/ICAR-CISH) and twitter (https://twitter.com/ICAR_CISH) for highlighting Swachchhata Pakhwada activities undertaken by the staff members during this period. The activities carried out from December 16, 2021 under Swachchhata Pakhwara were also displayed on Institute’s website.

On December 26, Institute organized quiz, essay & drawing competitions for school children, village youth and staff for creating awareness. Drawing competition was organized at Regional Station of the Institute (RRS Malda) for children who participated with great enthusiasm and creativity. The children exhibited awareness on water harvesting and water recycling through various drawings.

आयोजन दिनांक :- 26-12-2021

Report on Swachchhata Pakhwara Activities (December 23-24, 2021)

Kisan Diwas (Farmer’s Day) was celebrated with farmers and stakeholders from Malihabad area of Lucknow. Dr. H.P. Singh, former DDG (Horticulture) was the chief guest on the occasion and Dr. A.K. Johri was Guest of Honour. More than 150 students, entrepreneurs and farmers participated in the programme. Dr. H.P. Singh felicitated the selected twenty farmers/ stakeholders for exemplary initiatives on progressive farming with Swachhta protocols. The dignitaries paid homage and respect to Late Shri Chowdhary Charan Singh ji on his birth anniversary.

On December 24, 2021, Scientist and staffs of ICAR-CISH, Lucknow visited village Bhadeshar Mau in Malihabad block of Lucknow and organized a Sanitation Campaign on Swachchhata Awareness. About 40 farmers including women and village youths participated in programme.

आयोजन दिनांक :- 24-12-2021

Report on Swachhta Pakhwara Activities (December 20-22, 2021)

ICAR CISH-RRS and KVK, Malda organised a drive for cleanliness on December 20, 2021. All the staff participated and cleaned the Institute’s premises, Farm and residential kitchen gardens. Dr.Dipak Nayak (Scientist &Officer-in-charge) addressed the staff about the importance of cleanliness and hygiene. He emphasized the importance of maintaining personal hygiene, environmental sanitation, safe drinking water, quality organic food and effective utilization of waste resources.

A Kisan gosthi cum demonstration was also organized at village Hannikheda, Raipur at Mall block, Lucknow on 21 December 2021. Villagers were sensitized to adopt clean and green technologies. About 70 farmers including gram Pradhan participated in the programme.

A workshop was also organized on December 22, 2021 and in this workshop, two lectures were arranged focusing on waste management and biodegradation of pesticides. Director of Institute, Dr. Neelima Garg shared her experiences and gave presentation on waste management of fruits and vegetables. She enlightened the audience about potential of entrepreneurship through waste utilization. Another speech was delivered by Dr Govind Kumar, Scientist of the Institute on “Strategies to enhance pesticide degradation through microorganisms”. All the scientists and technical officers of Institute participated in programme.

आयोजन दिनांक :- 22-12-2021

Report on Swachhta Pakhwara Activities (December 17-19, 2021)

The second day of Swatchhta Pakhwada was conducted in a befitting manner on December 17, 2021 as per activities outlined by the council. Scrap lying unattended at various spots was cleared, old cardboard boxes that were part of packing material of PC and other chemical, plastic ware etc was pooled at one place and disposed off through office and store staff. Revenue collected was deposited in office. Committee was made for mobilising fast disposal of scrap that needs to be auctioned by following office procedure.

Scientists and staff of ICAR-CISH visited village Sanyasi bag (adopted under Mera Gaon Mera Gaurav program) of Institute for conducting a campaign on “Sanitation and solid waste management” on December 18, 2021. About 40 villagers were present in programme. Dr Naresh Babu, Principal Scientist of Institute coordinated this program. The pledge for maintaining sanitation in village was taken by everyone.

Cleanliness of residential quarters, office building, and farm office including road side area of RB Road campus were done by the staff of the Institute on December 19, 2021. Practical training was given to staff for conversion of farm waste into vermi-compost and their application for productivity and quality of fruits and vegetables crop by the experts.

आयोजन दिनांक :- 19-12-2021

Report on Swachhta Pakhwara Activities (16.12.2021)

The first day of SwatchhtaPakhwada was conducted in a befitting manner on 16-12-21, as the Institute conducted a Farmers Interaction for broadcasting address of Prime Mister ShriNarendraModiji during "Conclave on Natural farming".Display of banner was done at Institute Gate, Swachhata pledge was taken by Dr. Neelima Garg (Acting Director, CISH), Dr R.K Pathak (former Director CISH, Promoter of organic Farming and Homa Farming),ShriRadheShyam Dixit (RashtriyaGauUtpadakSangh, Institute Staff and more than 200 farmers. Dr S.K. Shukla eloquently described ways to utilize household garbage for kitchen garden. Dr. Anju Bajpai gave a brief account of the activities to be organized during the Pakhwada. The farmers were motivated to adopt Natural farming that will help in amelioration of soil and environment health.

आयोजन दिनांक :- 16-12-2021

स्वच्छता पखवाड़ा की आख्या- 31.12.2020

स्वच्छ भारत पखवाड़ा के अंतर्गत संस्थान द्वारा स्वच्छता के सन्देश के साथ-साथ नवोन्मेषी बागवानी तकनीकों से भी हितधारको को रूबरू करवाया गया। इस दौरान प्रतिदिन नए स्थानों पर ग्रामवासियों की सहभागिता से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए तथा उनको संस्थान के फेसबुक एवं ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया। आज कार्यक्रम के अंतिम दिन, इस दौरान की गयी गतिविधियों को संस्थान के निदेशक डॉ शैलेंद्र राजन ने पत्रकारों के माध्यम से समाचारपत्रो के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। आज समापन के दिन, संस्थान के लखनऊ स्थित मुख्य एवं मालदा स्थित क्षेत्रीय परिसर में विद्यार्थियों के मध्य आयोजित निबंध लेखन एवं कला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उसके उपरान्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से आज के मुख्य वक्ता श्री एस. के. सिंह (डाइमेंशंस एजुकेशन, नई दिल्ली के संस्थापक निदेशक) ने व्याख्यान दिया तथा सामाजिक स्वच्छता के साथ साथ मानसिक स्वच्छता के उपायों एवं उनसे हमारे जीवन में होने वाले सकारात्मक परिवर्तनों पर विस्तार से चर्चा किया।

आयोजन दिनांक :- 31-12-2020

स्वच्छता पखवाड़ा की आख्या- 30.12.2020

भा.कृ.अनु.प.-के.उ.बा.सं., लखनऊ द्वारा काकोरी प्रखंड के दसदोई, सराय अलीपुर, साहपुर तथा मलिहाबाद प्रखंड के कसमंडी कलां में दिनांक 30 दिसम्बर, 2020 स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया। गांव में ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य की उपस्थिति में लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति उनको जागरूक किया गया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार के नेतृत्व में गाँव में स्वछता पखवाड़ा अभियान के दौरान 25 से अधिक प्रतिभागियों ने ग्राम समुदायों को शामिल करके ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के नेतृत्व गांव के बुजुर्ग, नवयुवक, तथा बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं शपथ दिलाई गई। गांव के सार्वजनिक स्थलों तथा घरों के आसपास सफाई करवाई गई। पॉलिथीन तथा ऐसी चीजें जो नष्ट ना हो सके उनके प्रयोग पर एवं प्रबंधन के विषय पर मंत्रणा की गई। सफाई के उपरांत मिले अपशिष्ट पदार्थ को एकत्र कर उनका निपटान किया गया। और लोगों को बताया गया कि रसोईघर से निकलने वाले व्यर्थ सामग्री को जैविक खाद बनाने में प्रयोग करें। इस कार्य में गांव के जनप्रतिनिधि ने पूरा सहयोग प्रदान किया।

इसी तरह संस्थान द्वारा फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत मलिहाबाद प्रखंड के अंगीकृत गांव मीठेनगर के प्राथमिक विद्यालय में भी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व फार्मर फर्स्ट परियोजना के वरिष्ठ शोध अध्येता रोहित जायसवाल एवं प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती रमिता मौर्य ने किया। इस अवसर पर श्रीमती रमिता मौर्य ने ग्रामीणों को दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व तथा शौचालय का उपयोग करने और अपने घरों के आस-पास की सफाई एवं खर पतवारों के प्रबंधन के अलावा लोगो को कोरोना से बचाव के उपाय के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में गाँव के सफाई कर्मचारी सहित 25 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया।

संस्थान के क्षे.अनु.कें. मालदा द्वारा भी दिनांक 30 दिसंबर, 2020 को संसाधनों के बेहतर उपयोग हेतु अपशिष्ट के पुनर्चक्रण पर भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नाबार्ड से जिला विकास प्रबंधक, श्री सतीश कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ. दीपक नायक (वैज्ञानिक एवं प्रभारी, भा.कृ.अनु.प.-के.उ.बा.सं., क्षे.अनु.कें., मालदा) ने कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए स्वच्छता एवं अपशिष्ट के पुनर्चक्रण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने हाथ की स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, पर्यावरण स्वच्छता, सुरक्षित पीने के पानी, जैविक भोजन की बेहतर गुणवत्ता रखने के महत्व के बारे में भी बताया। इस अवसर पर, मुख्य अतिथि, श्री सतीश कुमार सिंह जी ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के सपनों के स्वस्थ भारत का उल्लेख किया। कार्यक्रम के अंत में, उन्होंने क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, मालदा के अपशिष्ट पुनर्चक्रण इकाई सह जैविक निविष्ट उत्पादन इकाई का भ्रमण भी किया, जहां डॉ. नायक ने इकाई के महत्व और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

सभी गतिविधियां कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करते हुए की गई।

आयोजन दिनांक :- 30-12-2020

स्वच्छता पखवाड़ा की आख्या- 29.12.2020

भा.कृ.अनु.प.- केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ द्वारा दिनांक 29 दिसम्बर 2020 को काकोरी प्रखंड के गोपरामऊ गांव में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें गांव के 30 से अधिक बुजुर्ग, नवयुवक तथा बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं शपथ दिलाई गई। गांव के सार्वजनिक स्थलों तथा घरों के आसपास सफाई करवाई गई। सफाई के उपरांत मिले अपशिष्ट पदार्थ को एकत्र कर उनका निपटान किया गया। और लोगों को बताया गया कि रसोईघर से निकलने वाले व्यर्थ सामग्री जैसे सड़ी गली साग सब्जियों को ना फेंके एवं उनको जैविक खाद बनाने में प्रयोग करें। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने कोविड-19 महामारी के गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के पालन के साथ कार्यक्रम का समन्वय किया।

आयोजन दिनांक :- 29-12-2020

स्वच्छता पखवाड़ा की आख्या-28.12.2020

भा.कृ.अनु.प.- केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ ने दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को मलिहाबाद प्रखंड के मोहम्मदनगर तालुकेदारी गांव में ग्रामवासियों की सहायता से स्वच्छता अभियान चलाया। संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नरेश बाबू एवं मुख्य तकनीकी अधिकारी डॉ. एस. के. एस. राघव ने लखनऊ ने अभियान का नेतृत्व किया। गांव में ग्रामवासियों के साथ एक पद यात्रा निकाली गयी तथा पूरे गाँव में मार्ग के दोनों तरफ स्थित जलनिकासी का तंत्र जँहा-जँहा भी अवरोधित था, उसको ग्रामवासियों की सहायता एवं श्रमदान से चालू करवाया। ग्रामवासियों की सहायता से वंहा स्थित सामुदायिक तालाब के किनारों पर उगे खरपतवारों की सफाई करवाई गयी। वैज्ञानिकों द्वारा गाँव वालो को खरपतवारों के द्वारा भूमि जल एवं पोषक तत्वों के ह्रास के बारे में जानकारी के साथ ही साथ पशुशाला से प्राप्त मल-मूत्र मिश्रित जल के कृषि एवं गृह वाटिका में उपयोग एवं लाभ के बारे में बताया गया तथा उनको प्रेरित किया कि वो पशुशाला से निकलने वाले जल को व्यर्थ न जाने दे। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने रुचिपूर्वक भाग लिया।

आयोजन दिनांक :- 28-12-2020

स्वच्छता पखवाड़ा की आख्या-27.12.2020

भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ द्वारा दिनांक 27 दिसम्बर 2020 को मलिहाबाद प्रखंड के बड़ीगढ़ी गांव में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गाँव के बुजुर्ग, नवयुवक एवं बच्चों सहित 25 ग्रामवासी शामिल हुए। इस कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थान के प्रधान वैज्ञानिकों, डॉ. एस. के. शुक्ल एवं डॉ. नरेश बाबू ने किया। संस्थान की तरफ से ग्रामवासियों को कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव में स्वच्छता की क्या भूमिका है इस पर चर्चा की गयी। वैज्ञानिक तरीकों से उनको यह भी समझाया गया कि स्वच्छ जीवनशैली अपनाने से कोरोना के साथ साथ अनेक अन्य बीमारियों से भी बचा जा सकता है।

आयोजन दिनांक :- 27-12-2020

स्वच्छता पखवाड़ा ग्यारहवां दिन-26.12.2020

स्वच्छता पखवाड़े के ग्यारहवें दिन आज संस्थान के रायबरेली मार्ग स्थित आवासीय परिसर में मनाया गया। इसके अंतर्गत विद्यालय जाने वाले बच्चों की विविध प्रतियोगिताएं (निबंध एवं कला प्रतियोगिता) आयोजित की गयी। सर्वप्रथम संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ दिनेश कुमार एवं श्री अरविन्द कुमार ने "स्वच्छ भारत अभियान" के उद्देश्यों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया तथा विद्यार्थियों को स्वच्छ जीवनचर्या के लाभ समझाए। विद्यार्थियों के एक समूह ने निबंध प्रतियोगिता में तथा दूसरे दल ने कला प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों से "कोविड-19 की भयावहता एवं सावधानियां" विषय पर निबंध लिखवाया गया। इसी प्रकार विद्यार्थियों के दूसरे समूह ने कला प्रतियोगिता में भाग लिया तथा उपरोक्त विषय पर अपनी भावनाओं को कला के रूप में अंकित किया। संस्थान द्वारा नामित समिति द्वारा इनका मूल्याङ्कन कर के पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

आयोजन दिनांक :- 26-12-2020

स्वच्छता पखवारा दसवां दिन-25.12.2020

परिषद् से प्राप्त निर्देशों के अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा के दसवें दिन (25/12/2020) को सार्वजनिक स्थानों एवं पर्यटक स्थलों पर मनाया जाना था। इसके अंतर्गत संस्थान के वैज्ञानिकों का एक दल जिसमे डॉ अंजू बाजपेई , डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. गोविन्द कुमार एवं डॉ. एस. आर. सिंह शामिल थे, ने लखनऊ के काकोरी शहीद स्मारक पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया और स्मारक के आस पास के गॉंवो के युवकों को प्रेरित किया कि वो इस ऐतिहासिक स्मारक को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभाएं। युवकों ने स्वच्छता शपथ लिया तथा स्मारक की स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की। इसके उपरांत संस्थान के अतिथिगृह में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा अतिथिगृह के कर्मचारियों को इस कार्य में सहयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

आयोजन दिनांक :- 25-12-2020

स्वच्छता पखवारा नौवां दिन-24.12.2020

स्वच्छता पखवाड़ा के नौवें दिन दिनांक 24.12.2020 को भा.कृ.अनु.प.- केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ ने मलिहाबाद प्रखंड के भदेसर मऊ में स्वच्छ्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्कूल जाने वाले बच्चों सहित लगभग 25 महिलाओं और गाँव के युवाओं ने भाग लिया। ग्रामीणों को कोविड-19 महामारी के समय स्वच्छता एवं बचाव के बारे में जागरूक किया गया। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. अशोक कुमार ने लोगो को महामारी के समय मास्क के उपयोग, सामाजिक गड़बड़ी और हाथ की सफाई, प्रतिरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य हेतु पौष्टिक एवं ताजा भोजन के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी, श्री अरविन्द कुमार ने गाँव के युवाओं को तम्बाकू चबाने एवं यहाँ-वहाँ थूकने के नुकसान के बारे में जागरूक किया।

आयोजन दिनांक :- 24-12-2020

स्वच्छता पखवारा आठवां दिन-23.12.2020

स्वच्छता पखवाड़ा का आठवें दिन (23.12.2020) आज किसान दिवस के रूप में किसानो के साथ मनाया गया। केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ द्वारा आयोजित किसान दिवस के अवसर पर कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु एवं कोविड जागरूकता में विशेष योगदान देने वाले गैर-सरकारी संस्थानों, स्वयं सहायता समूहों एवं किसानों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मलिहाबाद के किसानों ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से कैसे उन्होंने खेती के तरीकों और उनके विपणन में बदलाव किया। कोरोना काल में आम की डिब्बाबंदी कर उनको उपभोक्ताओं तक सीधे पहुंचाने में अवध आम उत्पादक एवं बागवानी समिति ने किसानों के बीच सराहनीय कार्य किया, जिसके लिए निदेशक केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान ने उन्हें सम्मानित किया। महिला स्वयं सहायता समूह की महासचिव दया मौर्या को कोविड के दौरान ग्रामीण स्तर पर मास्क बनाने, पोषण भारत अभियान में जुटी राजेश्वरी देवी, राजाराम मेमोरियल संस्थान के चन्द्र प्रकाश अवस्थी को दो गज दूरी-मास्क जरूरी जैसे स्लोगन को लोकप्रिय बनाने हेतु, नरेश तिवारी को स्वच्छता मानकों के साथ अंडा उत्पादन के लिए, सहभागिता स्वयं सहायता समूह के मोहम्मद शफीफ को स्वच्छ मुर्गी पालन के लिए एवं राम किशोर मौर्य को कोरोना काल स्वच्छ एवं सुरक्षित सब्जी उत्पादन एवं विपणन के लिए सम्मानित किया गया।संस्थान के वैज्ञानिकों ने जैविक खेती, कीट एवं रोग प्रबन्धन सहित आम बागवानी के विभिन्न विषयों पर किसानों से चर्चा की। आयोजन दिनांक :- 23-12-2020

स्वच्छता पखवारा सातवाँ दिन-22.12.2020

स्वच्छता पखवाड़ा के सातवें दिन दिनांक 22.12.2020 को भा.कृ.अनु.प.- केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के कर्मचारियों में जागरूकता लाने हेतु कोविड-19 महामारी के समय स्वच्छता एवं बचाव से संबंधित विषय पर जूम एप के माध्यम से वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार कार्यक्रम में संस्थान की प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अंजू बाजपाई ने महामारी के दौरान स्वच्छ्ता विषय पर एक लघु व्याख्यान प्रस्तुत किया, जो कोविड-19 के जीनोम, उसमे होने वाले उत्परिवर्तन एवं पोषिता कोशिकाओं के संक्रमण की क्रियाविधि पर केंद्रित था। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आर.ए. राम ने इंदिरानगर और गोमतीनगर इलाकों के शहरवासियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण सह प्रदर्शन "जैविक कचरे को खाद में बदलने एवं पुनः उसका उपयोग घरों में छतों पर जैविक सब्जी के उत्पादन" के साथ-साथ कुछ शहरवासियों के द्वारा इसके सफलतापूर्वक अपनाने के बारे में लोगों को बताया। कार्यक्रम के दौरान, संस्थान के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र राजन एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मनीष मिश्र ने कोविड की बीमारी के दौरान अपने अनुभव एवं बरती जाने वाली सावधानियों को साझा किया।

आयोजन दिनांक :- 22-12-2020

स्वच्छता पखवारा छठा दिन- 21.12.2020

स्वच्छता पखवाड़ा का छठा दिन (21.12.2020) आज लखनऊ के माल प्रखंड के हसनापुर गाँव में भू जल संरक्षण विषय पर आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दल उक्त गाँव में गया तथा भारत सरकार एवं संस्थान के स्वच्छता पखवाड़े के उद्देश्यों को बताया। आज के कार्यक्रम में गाँव के लगभग 40 लोगों ने भाग लिया जिसमे 15 महिलायें भी शामिल थी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम गांव के निवासियों की सहभागिता से सामुदायिक तालाब के आस पास के मार्ग की सफाई , तालाब के चारो तरफ से कूड़ा एकत्रित करवाया एवं तालाब से जलीय खरपतवारों की सफाई करवाई गयी। संस्थान के दल ने इन खरपतवारों से जैविक खाद बनाने की विधि भी बताई। इसके अतरिक्त उनको गिरते भूजल स्तर एवं भू जल पुनर्भरण एवं सिंचाई में जल बचत की विधियों के विषय में भी प्रशिक्षित किया गया।

आयोजन दिनांक :- 21-12-2020

स्वच्छता पखवारा पंचम दिन-20.12.2020

ग्रामीण स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों को पूरा करने हेतु स्वच्छता पखवाड़ा के पंचम दिन दिनांक 20.12.2020 को भा.कृ.अनु.प.- केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आर.ए. राम एवं वैज्ञानिक डॉ. गोविंद कुमार ने मलिहाबाद प्रखंड के गोपरामऊ एवं काकोरी प्रखंड के काकराबाद गाँव में मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु अपघटित कार्बनिक कचरे को केचुए की खाद में बदलने एवं उसके उपयोग के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें गाँव की महिलाओं सहित लगभग 100 ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को अपघटित एवं अनअपघटित कार्बनिक कचरे के उचित निस्तारण के साथ-साथ अपघटित कार्बनिक कचरे जैसे की रसोई और घर के अपशिष्ट पदार्थों को खाद बनाने के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अलावा ग्रामीणों को कोविड-19 महामारी से बचने हेतु सामाजिक दूरी को धयान रखने, स्वच्छता अपनाने, मास्क के उपयोग के बारे में भी सलाह दी गयी।

आयोजन दिनांक :- 20-12-2020

स्वच्छता पखवारा चतुर्थ दिन-19.12.2020

स्वच्छता पखवाड़ा के चतुर्थ दिन (19/12/2020),आज केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के रायबरैली रोड परिसर पर आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत संस्थान के अतिथि गृह, आवासीय परिसर, विक्रय केंद्र एवं जैव-नियंत्रक प्रयोगशाला में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा एकत्रित किया गए जैविक अपशिष्ट (पत्तियों , घास आदि) को जैविक खाद बनाने हेतु कम्पोस्ट पिट में डाला गया। स्वच्छता अभियान के उपरांत वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु संस्थान के आवासीय परिसर एवं अतिथिगृह में सैनेटाईजर का छिड़काव किया गया। इस कार्य में संसथान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने रुचिपूर्वक सहभागिता की।

आयोजन दिनांक :- 19-12-2020

स्वच्छता पखवाड़ा तृतीय दिन-18.12.2020

परिषद् से प्राप्त निर्देशों के अनुसार संस्थान में स्वच्छता पखवाड़ा का तृतीय दिन गाँव में मनाया गया। दिनांक 18 दिसम्बर 2020 को संस्थान के वैज्ञानिको एवं तकनीकी अधिकारियों का एक दल मेरा गाँव मेरा गौरव योजना के अंतर्गत गोद लिए गए गाँव हबीबपुर गया। संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नरेश बाबू ने वंहा के निवासियों को भारत सरकार की स्वच्छता के प्रति वचनबद्धता के बारे में बताया तथा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता की तथा गाँव के सार्वजानिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। इसके उपरान्त यह दल अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत गोद लिए गए गाँव सराय अलीपुर गया तथा संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने वंहा के निवासियों के बीच भी इसी प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों के साथ विद्यार्थियों ने भी रूचि ली।

आयोजन दिनांक :- 18-12-2020

स्वच्छता पखवाड़ा द्वितीय दिन-17.12.2020

स्वच्छ पखवाड़ा के दूसरे दिन दिनांक 17.12.2020 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ के स्वच्छता अभियान को सुनिश्चित करने हेतु संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, श्री आर एन मल्लिक की देखरेख में सभी कर्मचारियों ने मिलकर प्रशासनिक एवं वित्त खंड के कार्यालयों, गलियारों, परिसरों और शौचालय की सफाई की। इसके अलावा, पुरानी फाइलें, प्रेषण अनुभाग में पड़े रिकॉर्ड को ठीक से फाइलों में क्रमबद्ध रूप से व्यवस्थित किया गया।

आयोजन दिनांक :- 17-12-2020

स्वच्छता पखवाड़ा प्रथम दिन-16.12.2020

स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिन (16/12/2020) संस्थान में परिषद् द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार स्वच्छता से सम्बंधित बैनर मुख्य स्थानों पर प्रदर्शित किये गए जैसे कि संस्थान के मुख्य द्वार पर, भवन में प्रवेश के स्थान पर, संस्थान के अतिथि गृह के द्वार पर एवं पौधशाला आदि स्थानों पर। इसके साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अंजू बाजपेयी ने इस पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत कराया। संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र, मालदा (पश्चिमी बंगाल) में भी उक्त गतिविधियां संचालित की गयी।

आयोजन दिनांक :- 16-12-2020

स्वच्छता पखवाड़ा (30 एवं 31 दिसंबर 2019)

भा.कृ.अनु.प., नई दिल्ली के आदेश संख्या 561/12/1/20917-सीए-वी दिनांक 14.11.2019 के तहत भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ परिसर में 16 से 31 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा मुख्य परिसर के भवन, कार्यशाला, संस्थान प्रक्षेत्र, नर्सरी, रायबरेली रोड स्थित परिसर तथा गांव, कस्बा, स्थानीय बाजार, स्कूल, इत्यादि जगहों पर आयोजित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी, तकनीकी वर्ग, ग्रामीण, कस्बा निवासी, स्कूल के शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चो ने हिस्सा लिया।

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ के वैज्ञानिकों के एक दल ने दिनांक 30.12.2019 को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मलिहाबाद प्रखंड के अंगीकृत गांव मोहम्मद नगर तालुकेदारी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास प्लास्टिक कचरे से सम्बंधित जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे ग्राम प्रधान संतोष कुमार एवं 15 अन्य स्थानीय लोगो ने श्रमदान कर 2 किलो प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया । इस क्रम में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

दिनांक 31.12.2019 को मलिहाबाद प्रखंड के अंगीकृत गांव मीठेनगर में प्राथमिक विद्यालय के पास भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ के वैज्ञानिकों के द्वारा प्लास्टिक कचरे से सम्बंधित जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 20 लोगो ने पॉलिथीन को पूरी तरह त्यागने का संकल्प लिया एवं 2 किलो प्लास्टिक का कचरा एकत्रित किया गया।

आयोजन दिनांक :- 31-12-2019

स्वच्छता पखवाड़ा (प्रेस एवं मीडिया कवरेज)

भा.कृ.अनु.प., नई दिल्ली के आदेश संख्या 561/12/1/20917-सीए-वी दिनांक 14.11.2019 के तहत भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ परिसर में 16 से 31 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा मुख्य परिसर के भवन, कार्यशाला, संस्थान प्रक्षेत्र, नर्सरी, रायबरेली रोड स्थित परिसर तथा गांव, कस्बा, स्थानीय बाजार, स्कूल, इत्यादि जगहों पर आयोजित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी, तकनीकी वर्ग, ग्रामीण, कस्बा निवासी, स्कूल के शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चो ने हिस्सा लिया।

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान हुए कई कार्यक्रम को प्रेस एवं मीडिया द्वारा प्रसारित किया गया।

आयोजन दिनांक :- 31-12-2019

स्वच्छता पखवाड़ा (28 एवं 29 दिसंबर 2019)

भा.कृ.अनु.प., नई दिल्ली के आदेश संख्या 561/12/1/20917-सीए-वी दिनांक 14.11.2019 के तहत भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ परिसर में 16 से 31 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा मुख्य परिसर के भवन, कार्यशाला, संस्थान प्रक्षेत्र, नर्सरी, रायबरेली रोड स्थित परिसर तथा गांव, कस्बा, स्थानीय बाजार, स्कूल, इत्यादि जगहों पर आयोजित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी, तकनीकी वर्ग, ग्रामीण, कस्बा निवासी, स्कूल के शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चो ने हिस्सा लिया।

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत दिनांक 28.12.2019 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ के वैज्ञानिकों के एक दल ने मलिहाबाद प्रखंड के अंगीकृत गांव कसमंडी कलां के ग्रामीण बैंक के पास प्लास्टिक कचरे से सम्बंधित जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे 20 स्थानीय किसानों ने भाग लिया एवं 3 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया गया। इस क्रम में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी।

इसी क्रम में वैज्ञानिको के दूसरे दल ने मलिहाबाद प्रखंड के अंगीकृत मोहम्मद नगर, रहमत नगर एवं मऊ गांव में जाकर स्वच्छता के बारे में ग्रामीणों और बच्चों के बीच जागरूकता पैदा की। वैज्ञानिकों ने बच्चों को नियमित रूप से नाखून काटने, भोजन से पहले और बाद में हाथ धोना, उचित शौचालय का उपयोग, स्नान करने, साफ और स्वच्छ वर्दी का उपयोग करने और आसपास के वातावरण को साफ रखने का सुझाव दिया। वैज्ञानिकों द्वारा स्थानीय लोगों की भागीदारी के साथ आस-पास के गांवों में सीवरेज और जल चैनल की सफाई, अपशिष्ट जल के पुनर्चक्रण, कृषि उपयोग के लिए जल संचयन और उद्यानों के बारे में जागरूकता पैदा की गई। कार्यक्रम में 80 से अधिक ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने भाग लिया।

दिनांक 29.12.2019 को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मलिहाबाद प्रखंड के अंगीकृत मोहम्मद नगर, रहमत नगर एवं मऊ गांव भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ के वैज्ञानिकों के एक दल ने स्थानीय लोगों की भागीदारी के साथ आस-पास के गांवों में स्वच्छता एवं, जैव-अपघटनीय और गैर-जैव अपघटनीय कचरे की और सुरक्षित निपटान के बारे में जागरूकता पैदा की गई।। कार्यक्रम में 25 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया।

आयोजन दिनांक :- 29-12-2019

स्वच्छता पखवाड़ा (26 एवं 27 दिसंबर 2019)

भा.कृ.अनु.प., नई दिल्ली के आदेश संख्या 561/12/1/20917-सीए-वी दिनांक 14.11.2019 के तहत भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ परिसर में 16 से 31 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा मुख्य परिसर के भवन, कार्यशाला, संस्थान प्रक्षेत्र, नर्सरी, रायबरेली रोड स्थित परिसर तथा गांव, कस्बा, स्थानीय बाजार, स्कूल, इत्यादि जगहों पर आयोजित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी, तकनीकी वर्ग, ग्रामीण, कस्बा निवासी, स्कूल के शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चो ने हिस्सा लिया।

इस दौरान मलिहाबाद प्रखंड के अंगीकृत गांव में न्याय पंचायत में भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ के वैज्ञानिकों ने प्लास्टिक कचरे से सम्बंधित जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 30 स्थानीय किसानों के साथ मिलकर पॉलिथीन का उपयोग छोड़ो-पर्यावरण से नाता जोड़ो, पॉलिथीन हटाओ-पर्यावरण बचाओ के नारा के साथ रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान 4 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया गया। इसके अलावा लोगो को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया गया।

इसके अलावा संस्थान में एक व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमे संस्थान की प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नीलिमा गर्ग, अध्यक्ष, तुड़ाई उपरांत प्रबंधन प्रभाग द्वारा वेस्ट टू वेल्थ पर जानकारी दी गयी।

आयोजन दिनांक :- 27-12-2019

स्वच्छता पखवाड़ा (24 एवं 25 दिसंबर 2019)

भा.कृ.अनु.प., नई दिल्ली के आदेश संख्या 561/12/1/20917-सीए-वी दिनांक 14.11.2019 के तहत भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ परिसर में 16 से 31 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा मुख्य परिसर के भवन, कार्यशाला, संस्थान प्रक्षेत्र, नर्सरी, रायबरेली रोड स्थित परिसर तथा गांव, कस्बा, स्थानीय बाजार, स्कूल, इत्यादि जगहों पर आयोजित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी, तकनीकी वर्ग, ग्रामीण, कस्बा निवासी, स्कूल के शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चो ने हिस्सा लिया।

इस दौरान वैज्ञानिकों के एक दल ने दिनांक 24.12.2019 को मलिहाबाद के वजीदनगर, हसनपुर, नयाबाजारी, नई बस्ती, रहमतनगर, रहमानखेड़ा, साहिलमऊ एवं हबीबपुर गाँव में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। वैज्ञानिकों द्वारा गांव के स्थानीय लोगो को दैनिक जीवन में स्वच्छता, शौचालय का उपयोग करने, घरों के आस-पास की सफाई एवं प्लास्टिक के उपयोग न करने शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में 100 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया।

आयोजन दिनांक :- 25-12-2019

स्वच्छता पखवाड़ा (22 एवं 23 दिसंबर 2019)

भा.कृ.अनु.प., नई दिल्ली के आदेश संख्या 561/12/1/20917-सीए-वी दिनांक 14.11.2019 के तहत भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ परिसर में 16 से 31 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा मुख्य परिसर के भवन, कार्यशाला, संस्थान प्रक्षेत्र, नर्सरी, रायबरेली रोड स्थित परिसर तथा गांव, कस्बा, स्थानीय बाजार, स्कूल, इत्यादि जगहों पर आयोजित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी, तकनीकी वर्ग, ग्रामीण, कस्बा निवासी, स्कूल के शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चो ने हिस्सा लिया।

अभियान के सातवें दिन, दिनांक 22.12.2019 को अनुसूचित जाति उप योजना कार्यक्रम के तहत संस्थान द्वारा चयनित मलिहाबाद के 32 गाँव (प्रत्येक गाँव का एक किसान) के 32 फ्रंट रनर के साथ निदेशक डॉ. शैलेन्द्र राजन की अध्यक्षता में वैज्ञानिक-किसान बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, फ्रंट रनरों को प्रतिबंधित प्लास्टिक से जीव- स्वास्थ्य पर होने वाले हानिकारक प्रभाव एवं उनके प्रबंधन के बारे में बताया गया। ये फ्रंट रनर अपने तत्‌स्थानी गांव में जाकर अन्य स्थानीय ग्रामीणों को प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रति जागरूक करेंगे।

आठवें दिन, दिनांक 23.12.2019 को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हमारे भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिन को मनाया गया और कृषक समुदाय के लिए उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर फार्मर-फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत मलिहाबाद प्रखंड के गांवों के किसानों ने भाग लिया। संस्थान के निदेशक डॉ. एस राजन ने ग्रामीण स्तर पर रासायनिक कीटनाशकों के कम उपयोग करने एवं जैविक कीटनाशक जैसे कि नीम के तेल आदि के प्रयोग से फसल एवं पर्यावरण को होने वाले लाभ के बारे में किसानों को जागरूक किया। आमंत्रित किसानों को खेती में उनके सराहनीय प्रयासों के लिए निदेशक महोदय द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मनीष मिश्रा ने उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन किया।

आयोजन दिनांक :- 23-12-2019

स्वच्छता पखवाड़ा (20 एवं 21 दिसंबर 2019)

भा.कृ.अनु.प., नई दिल्ली के आदेश संख्या 561/12/1/20917-सीए-वी दिनांक 14.11.2019 के तहत भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ परिसर में 16 से 31 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा मुख्य परिसर के भवन, कार्यशाला, संस्थान प्रक्षेत्र, नर्सरी, रायबरेली रोड स्थित परिसर तथा गांव, कस्बा, स्थानीय बाजार, स्कूल, इत्यादि जगहों पर आयोजित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी, तकनीकी वर्ग, ग्रामीण, कस्बा निवासी, स्कूल के शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चो ने हिस्सा लिया। अभियान के पांचवे दिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिनांक 20.12.2019 को संस्थान के हरदोई रोड स्थित खंड-1 के परिसर एवं आस-पास की सफाई की। सभी ने मिलकर प्लास्टिक कचरों, अनावश्यक खरपतवारों एवं पौधों को साफ किया तत्पश्चात अपशिष्टों का इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया गया।

छठे दिन, दिनांक 21.12.2019 को आर.बी. रोड स्थित भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. के आवासीय कॉलोनी, गेस्ट हाउस और आवासीय परिसर के किचन गार्डन के सामने सड़क किनारे क्षेत्र की संस्थान के वैज्ञानिकों एवं अन्य कर्मचारियों ने सफाई की। संस्थान के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र राजन के नेतृत्व में स्टाफ सदस्यों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

आयोजन दिनांक :- 21-12-2019

स्वच्छता पखवाड़ा (18 एवं 19 दिसंबर 2019)

भा.कृ.अनु.प., नई दिल्ली के आदेश संख्या 561/12/1/20917-सीए-वी दिनांक 14.11.2019 के तहत भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ परिसर में 16 से 31 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा मुख्य परिसर के भवन, कार्यशाला, संस्थान प्रक्षेत्र, नर्सरी, रायबरेली रोड स्थित परिसर तथा गांव, कस्बा, स्थानीय बाजार, स्कूल, इत्यादि जगहों पर आयोजित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी, तकनीकी वर्ग, ग्रामीण, कस्बा निवासी, स्कूल के शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चो ने हिस्सा लिया। अभियान के तीसरे दिन, दिनांक 18.12.2019 को मेरा गाँव मेरा गौरव के तहत काकोरी प्रखंड के अंगीक्रत गांवों अमेठिया सलेमपुर के प्राथमिक विद्यालय एवं कुशमौर गाँव में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। वैज्ञानिकों द्वारा छात्रों एवं शिक्षकगणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर, संस्थान के वैज्ञानिकों ने छात्रों एवं ग्रामीणों को दैनिक जीवन में स्वच्छता जैसे कि भोजन, स्नान के पहले और बाद में हाथ धोने, नाखूनों को साफ रखने और साफ-सुथरी वेष रखने, शौचालय का उपयोग करने और अपने घरों के आस-पास की सफाई एवं खरपतवारों के प्रबंधन के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में 50 छात्रों और 40 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया।

चौथे दिन, दिनांक 19.12.2019 को संस्थान के स्वच्छ भारत अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. एच.एस. सिंह ने संस्थान कि सफाई की दो जगहों चिन्हित किया। सफाई कार्यक्रम में संस्थान के सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अधिकारियों और कर्मचारियों को दो समूहों में विभाजित किया गया। प्रभागों में शामिल एक समूह - प्रशासनिक कर्मचारियों सहित फसल सुधार प्रभाग और फसल उत्पादन प्रभाग ने संस्थान के गेट के आस-पास के क्षेत्र की सफाई की, जबकि एक अन्य समूह-फसल संरक्षण प्रभाग, फसल तुड़ाई उपरांत प्रबंधन प्रभाग एवं फार्म कर्मचारियों ने संस्थान के आंतरिक परिसर को साफ किया। एकत्रित कचरे को जैव अपघटनीय और गैर जैव-अपघटनीय अपशिष्टों में विभाजित किया गया।

आयोजन दिनांक :- 19-12-2019

स्वच्छता पखवाड़ा (16 एवं 17 दिसंबर 2019)

भा.कृ.अनु.प., नई दिल्ली के आदेश संख्या 561/12/1/20917-सीए-वी दिनांक 14.11.2019 के तहत भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ परिसर में 16 से 31 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा मुख्य परिसर के भवन, कार्यशाला, संस्थान प्रक्षेत्र, नर्सरी, रायबरेली रोड स्थित परिसर तथा गांव, कस्बा, स्थानीय बाजार, स्कूल, इत्यादि जगहों पर आयोजित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी, तकनीकी वर्ग, ग्रामीण, कस्बा निवासी, स्कूल के शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारियों की सक्षम अधिकारी द्वारा 16 टीमें गठित की गयी। ये टीमें प्रत्येक दिन स्वच्छता पखवाड़ा के निर्धारित स्वच्छता कार्यक्रमों को संपन्न करने के लिए अपना-अपना योगदान दिया।

स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा गठित समिति ने सामूहिक रूप से बैठकर पूरे पखवाड़े के दौरान होने वाले सफाई कार्यक्रम की सूची तैयार की। तत्पश्चात, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी संस्थान के पोर्टिको में एकत्र हो करके स्वच्छता के लिए निर्धारित प्रतिज्ञा संस्थान के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र राजन की उपस्थिति में दिलाई गई। स्वच्छ्ता पखवाड़ा के पहले दिन, दिनांक 16.12.2019 को राहगीरों एवं संस्थान के कर्मचारियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए संस्थान के मुख्य द्वार पर स्वच्छता का बैनर लगाया गया।

स्वच्छता पखवाड़ा के दूसरे दिन, दिनांक 17.12.2019 को श्री आर एन मल्लिक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में कार्यालय अभिलेख के डिजिटलीकरण, कार्यालय के गलियारों में सफाई, पुराने रिकॉर्ड, फर्नीचर, अनुपयोगी सामान इत्यादि के बारे में विचार-विमर्श करके आवश्यक कार्यवाही की गयी।

आयोजन दिनांक :- 17-12-2019

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट (02.10.2019)

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा में दिनांक 02.10.2019 को भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जी के 150वी जयंती को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमे संस्थान के सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों के साथ मलिहाबाद खंड के विभिन्न गांव के अनुसूचित जाति के 30 से अधिक किसानों ने भी भाग लिया। संस्थान के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र राजन ने गाँधी जी की आदर्श गुणों जैसे कि सत्य, अहिंसा, स्व-अनुशासन, सकारात्मकता, आदि का संदर्भ लेते हुए संस्थान के सभी सदस्यों को अपने जीवन में अपनाने का सन्देश दिया। इस दौरान गांधी जी के जीवन पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर, प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. अंजू बाजपाई ने एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रतिबंध पर व्याख्यान दिया। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. ए.के. सिंह ने स्वच्छता पखवारा के दौरान हुए क्रिया-कलापो का ब्यौरा दिया। कार्यक्रम का समापन डॉ. घनश्याम पाण्डेय के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

आयोजन दिनांक :- 02-10-2019

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट (27.09.2019 से 01.10.2019)

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा में दिनांक 27.09.2019 को प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. एस. के. शुक्ल के नेतृत्व में सभी वैज्ञानिको एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता सेवा अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। कर्मचारियों ने संस्थान परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु प्रतिबंधित, फेके गए एवं बेकार पड़े प्लास्टिक के उचित निस्तारण के लिए एकत्र कर एक जगह संग्रहित किया। संस्थान के कर्मचारियों ने प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प भी लिया।

मेरा गांव-मेरा गौरव के अंर्तगत दिनांक 28.09.2019 को संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. अंजू बाजपाई एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. तरुण अदक के नेतृत्व में वैज्ञानिकों के एक दल ने मलिहाबाद विकास खण्ड के अंगीकृत कनार गांव में जाकर स्वच्छत्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के अंतर्गत गांव के स्थानीय लोगो को दैनिक दिनचर्या में उपयोग आने वाले प्रतिबंधित प्लास्टिक से पर्यावरण, पौधों, पशुओ एवं मानवो पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। इसके अलावा लोगो को उनके व्यक्तिगत साफ-सफाई एवं घर के आस-पास की जगह को स्वच्छ वनाए रखने हेतु जागरुक किया। कार्यक्रम में 20 से अधिक लोगो ने प्रतिभाग किया।

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. ए.के. सिंह डॉ. अंजू बाजपाई एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. तरुण अदक के नेतृत्व में दिनांक 01.10.2019 को वैज्ञानिकों के एक दल ने मलिहाबाद विकास खण्ड के अंगीकृत मेजाभारी गांव में जाकर स्वच्छत्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय गांव के 18 लोगो ने प्रतिभाग किया। जागरूकता कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिको द्वारा लोगो को दैनिक दिनचर्या में उपयोग आने वाले प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं उनसे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगो को पालीथीन (50 माईक्रान से कम मोटाई) की जगह सूती कपडे़/जूट के बने थैलो को प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा लोगो को उनके व्यक्तिगत साफ-सफाई के बारे में भी जागरूक किया गया।

आयोजन दिनांक :- 01-10-2019

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट (26.09.2019)

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मनीष मिश्रा के नेतृत्व में संस्थान की फार्मर्स-फर्स्ट परियोजना के एक दल ने मलिहाबाद खण्ड के अंगीकृत गांव मोहम्मद नगर तालुकेदारी में दिनांक 26.09.2019 को स्वच्छता ही सेवा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे गांव के स्थानीय लोग एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने भी भाग लिया। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान फार्मर्स-फर्स्ट परियोजना दल द्वारा विद्यालय के बच्चों एवं स्थानीय लोगो को प्रतिबंधित पॉलिथीन से पर्यावरण को होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। स्थानीय लोगो ने फार्मर्स-फर्स्ट परियोजना दल के साथ मिलकर फेके गए एवं बेकार पड़े प्लास्टिक को एकत्र कर एक जगह संग्रहीत भी किया। दल द्वारा विद्यालय के बच्चों को प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई गई। बच्चो को उनके व्यक्तिगत साफ-सफाई एवं घर के आस-पास तथा विद्यालय परिसर को स्वच्छ वनाए रखने के बारे में भी ज्ञान दिया गया। कार्यक्रम में 25 से अधिक लोगो ने प्रतिभाग किया।

आयोजन दिनांक :- 26-09-2019

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट (25.09.2019)

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा की प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. नीलिमा गर्ग के साथ वैज्ञानिकों के एक दल ने मेरा गांव-मेरा गौरव के अंर्तगत संस्थान द्वारा काकोरी विकास खण्ड के अंगीकृत गांव दुगौली, टिकैतगंज, रसूलपुर एवं सैलामऊ में स्कूली बच्चों, गांवों और दुकानदारों के बीच जाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। संस्थान के वैज्ञानिको द्वारा लोगो को प्रतिबंधित प्लास्टिक से पर्यावरण, पादप, मानव सहित अन्य जीवो के स्वास्थ पर होने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में बताया। कार्यक्रम में 50 स्कूली बच्चों सहित 200 लोगो ने प्रतिभाग किया।

आयोजन दिनांक :- 25-09-2019

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट (24.09.2019)

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. ए.के. सिंह के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक दल ने मलिहाबाद खण्ड के अंगीकृत गांव मोहम्मद नगर तालुकेदारी के माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के बीच दिनांक 24.09.2019 को स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यालय के बच्चों को प्रतिबंधित पॉलिथीन के पर्यावरण को होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। बच्चो को हाथ द्वारा निर्मित सूती कपड़े / जूट के बने थैलो को उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में 50 से अधिक स्कूल के बच्चों एवं स्टॉफ ने प्रतिभाग किया।

आयोजन दिनांक :- 24-09-2019

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट (23.09.2019)

मेरा गांव-मेरा गौरव के अंर्तगत संस्थान द्वारा काकोरी विकास खण्ड के अंगीकृत गांव अमेठिया सलेमपुर मे स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के बीच दिनांक 23.09.2019 को स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के वैज्ञानिकों डॉ. नरेश बाबू, प्रधान वैज्ञानिक, श्री सुभाष चन्द्र, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं श्री अरविन्द कुमार, स.मु.त. अधिकारी ने विद्यालय के बच्चों को एक बार प्रयोग कर फेंकी जाने वाली पालीथीन (50 माईक्रान से कम मोटाई) की जगह पर सूती कपडे़/जूट के बने थैलो को प्रयोग करना एवं प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में बताकर पर्यावरण प्रदूषण मुक्त वनाने, उनके व्यक्तिगत साफ-सफाई, खुले में शौच से होने बाले नुकसान तथा घर के आस-पास एवं विद्यालय परिसर को स्वच्छ वनाए रखने हेतु जागरुक किया। कार्यक्रम में 90 से अधिक स्कूल के बच्चों, स्कूल के स्टाफ एवं अन्य ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।

आयोजन दिनांक :- 23-09-2019

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट (21.09.2019)

दिनांक 21.09.2019 को संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एस.के. शुक्ल के नेतृत्व में वैज्ञानिकों के एक दल ने मलिहाबाद खण्ड के अंगीकृत गांव बाडीगढ़ी मे जाकर स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। संस्थान के वैज्ञानिको द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं पॉलिथीन के प्रति जागरूकता कार्यक्रम और कचरे के निस्तारण के बारे में बताया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में गांव के लगभग 40 स्थानीय लोगो ने भाग लिया।

आयोजन दिनांक :- 21-09-2019

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट (19.09.2019 से 20.09.2019)

निदेशक महोदय द्वारा अनुमोदित बैठक में संस्थान के सभी वैज्ञानिकों ने दिनांक 19.09.2019 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के नानाविध आयामों पर परिचर्चा की। निदेशक महोदय ने संस्थान के वैज्ञानिको के साथ मिलकर स्वच्छता ही सेवा अभियान की रूपरेखा तैयार की। इसके बाद संस्थान को प्रतिबंधित प्लास्टिक से मुक्त बनाने के लिए कर्मचारियों द्वारा परिसर भवन से कचरे के संग्रह के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

दिनांक 20.09.2019 को संस्थान को प्रतिबंधित और बेकार प्लास्टिक से मुक्त बनाने के उद्देश्य से सभी कर्मचारियों ने स्वच्छता सेवा अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। कर्मचारियों ने संस्थान परिसर में प्रतिबंधित, फेके गए एवं बेकार पड़े प्लास्टिक को एकत्र कर एक जगह संग्रहित किया। जिससे उसका उचित निस्तारण हो सके।

आयोजन दिनांक :- 20-09-2019

Parthenium Eradication Drive in Zonal Park, Ashiyana

जोनल पार्क, आशियाना में जनसहयोग द्वारा गाजर घास उन्मूलन

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. लखनऊ के अधिकारी/कर्मचारियों ने भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिनांक 21.07.2019 को जोनल पार्क, आशियाना, लखनऊ में सुबह सात बजे हानिकारक खरपतवार गाजर घास के उन्मूलन का कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के कर्मचारियों के अलावा पार्क में प्रतिदिन सुबह की सैर को आने वाले लोग, योगकर्ता समूह, बच्चे, युवा, वृद्ध सभी ने सक्रिय रूप से भाग लिया। लोगो को गाजर घास से होने वाले स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानियाँ एवं गाजर घास के समन्वित प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए सम्बंधित साहित्य/पंफलेट भी बाँटे गये। इस कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के योगकर्ता श्री ओ.पी. यादव, श्री एल.डी. चौबे, श्री पी.डी. वर्मा, श्री हरिश्चन्द्र ओली, श्री निहाल सिंह, श्री सुनील मौर्य, श्रीमती कुसुम वर्मा, श्रीमती हंसा चौबे, श्रीमती रेनू यादव आदि के साथ इ. आर.के. सिंह, उपनिदेशक (कृषि), उ.प्र. सरकार, भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के कर्मचारी डॉ. सुशील कुमार शुक्ल, डॉ. पी.के. शुक्ल, डॉ. उमेश हुडेदमणि, श्री सुभाष चंद्र, श्री सत्यदेव प्रसाद दीक्षित, श्री ज्ञानी प्रसाद मिश्र ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन डॉ. सुशील कुमार शुक्ल, सदस्य सचिव, कें.उ.बा.सं.-स्वच्छता अभियान समिति ने किया।

Under Swatch Bharat Mission of Government of India, the employees of ICAR-CISH, Lucknow organized Parthenium Eradication Programme at Zonal Park, Ashiyana, Lucknow on 21.07.2019 at 7 AM. In addition to the employees of the Institute, morning walkers, yogic group, children, youth and senior citizens actively participated in the programme. The relevant literatures/pamphlets were distributed to the people for creating awareness about health problems arising from Parthenium and also the integrated management of the obnoxious weed. In this programme, members of Patanjali Yoga Samiti, Mr. O.P. Yadav, Mr. L.D. Choubey, Mr. P.D. Verma, Mr. Harishchandra Oli, Mr. Nihal Singh, Mr. Sunil Maurya, Mrs. Kusum Verma, Mrs. Hansa Chaubey, Mrs. Renu Yadav etc. Er. R.K. Singh, Deputy Director (Agriculture), U.P. Government, staff of ICAR-CISH, Dr. Sushil Kumar Shukla, Dr. P.K. Shukla, Dr. Umesh Hudedmamani, Mr. Subhash Chandra, Mr. Satya Dev Prasad Dikshit, Mr. Gyani Prashad Mishra contributed appreciably. The programme was conducted by Dr. S.K. Shukla, Member Secretary, CISH-Swacchata Abhiyaan Samiti.

आयोजन दिनांक :- 21-07-2019

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-31.12.2018

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के निदेशक डॉ. एस राजन ने स्वच्छ्ता के विषय में प्रेरणादायी भाषण दिया और संस्थान के समस्त कर्मचारियों को भारत सरकार की इस वृहद पहल में भाग लेने के लिए बधाई दी। उन्होंने कर्मचारियों को सलाह दी कि वे संस्थान परिसर, कार्यालय और आवासों को सदैव स्वच्छ रखेंगे और अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बीच भी स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करेंगे।

आयोजन दिनांक :- 31-12-2018

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-30.12.2018

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिकों, तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों ने संस्थान के कार्यालय और विभिन्न विभागों में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की। जैव प्रौद्योगिकी विभाग के ग्रीन हाउस के पास के क्षेत्रों में सूखी घास, गाजर घास और खरपतवार को साफ किया गया। इसके अलावा कार्यालय में अवांछित पुराने पेपर और फाइलो को हटाया गया और उसके निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की गयी।

आयोजन दिनांक :- 30-12-2018

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-29.12.2018

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिको के एक दल ने मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत गोद लिए गए रसूलपुर गांव का दौरा किया। वैज्ञानिको ने वहाँ के स्थानीय किसानों को वर्मीकम्पोस्ट और सूक्ष्मजीव समृद्ध खाद तैयार करने की विधि प्रदर्शन किया, जिसमे ग्रामीण युवाओं ने भी वर्मीकम्पोस्ट तैयार करने में भाग लिया। वैज्ञानिको ने ग्रामीणों और किसानों को वर्मीकम्पोस्ट से होने वाले लाभों के बारे में बताया और उन्हें वर्मीकम्पोस्ट के उत्पादन के लिए प्रेरित किया।

आयोजन दिनांक :- 29-12-2018

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-28.12.2018

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिकों, तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों ने संस्थान के आवासीय परिसर और अतिथिगृह की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए परिसर के पानी की टंकी की सफाई की। इसके अलावा संस्थान के वैज्ञानिको के एक दल ने काकोरी ब्लॉक के 5 गांवों में जाकर वहाँ के स्थानीय किसानों को जल निकासी चैनलों की सफाई, फसलों की सिंचाई के लिए रसोई के अपशिष्ट जल के उपयोग और वर्षा जल संचयन रणनीतियों के बारे में जागरूक किया। इसी तरह संस्थान के मालदा स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिको ने परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए ठोस अपशिष्ट सामग्री से खाद तैयार करने की विधि का प्रदर्शन कर अन्य कर्मचारियों को जागरूक किया तथा वैज्ञानिकों और कर्मचारियो के एक दल ने वहाँ के स्थानीय ग्रामीणों और किसानों को मछली-तालाबों, जल संचयन रणनीतियों और अपशिष्ट जल को पुनर्चक्रण करके उसका उपयोग कृषि और बागवानी में करने के लिए जागरूक किया।

आयोजन दिनांक :- 28-12-2018

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-27.12.2018

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिकों, तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिनांक 27.12.2018 को स्वच्छता पखवाड़ा में सक्रिय रूप से भाग लिया और आर.बी. रोड स्थित अतिथि गृह और संस्थान के जलपान गृह की सफाई में श्रम दान किया। कर्मचारियों द्वारा संस्थान परिसर के प्रमुख स्थानों जैसे कि शौचालय, प्रवेश द्वार / निकास द्वार, सीढ़ी, गलियारा इत्यादि में सफाई से सम्बन्धित सुझाव के पोस्टर चिपकाए गए। इसके अलावा मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार एवं जैविक कचरे के प्रबंधन के लिए नाडेप विधि से खाद तैयार करने से सम्बन्धित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आयोजन दिनांक :- 27-12-2018

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-26.12.2018

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिकों और तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिनांक 26.12.2018 को मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता प्रतिज्ञा ली और परिसरों में स्वच्छता के दिशा-निर्देशों पर चर्चा की। संस्थान के सभी कर्मचारियों को प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े और पेपर बैग का उपयोग करने के लिए फिर से प्रोत्साहित किया गया तथा संस्थान परिसर में तंबाकू और गुटखे पर प्रतिबंध की बात को दोहराया गया। कर्मचारियों ने संस्थान परिसर की बाउंड्री से लगी झाड़ियों और हेजिंग को साफ किया। आरबी रोड परिसर के आवासीय ब्लॉकों के बीच प्रतिस्पर्धा को आयोजन किया गया था और ब्लॉक-II को स्वच्छता और परिवेश के आधार पर सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक घोषित किया गया। इसके अलावा स्वच्छ भारत विषय पर संस्थान के कर्मचारियों के स्कूल जाने वाले बच्चों के बीच निबंध और ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी, जिनमे सर्वश्रेष्ठ को पुरस्कृत किया जाएगा।

आयोजन दिनांक :- 26-12-2018

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-25.12.2018

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिकों और तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों के एक दल ने दिनांक 25.12.2018 को सार्वजनिक स्थानों जैसे काकोरी और मलीहाबाद रेलवे स्टेशनों का दौरा किया और आस-पास के निवासियों को स्वच्छता अपनाने को प्रेरित करने के लिए बैनर प्रदर्शन के साथ काकोरी रेलवे स्टेशन में स्वच्छता अभियान चलाया। दल ने प्लेटफॉर्म में उगने वाले खरपतवार और झाड़ियों को भी हटाया। वैज्ञानिकों ने स्थानीय निवासियों को गुटखा और तंबाकू के चबाने से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में अवगत कराया और उन्हें सड़कों, नुक्कड़ और कोनों पर थूकने की गन्दी आदतो को दूर करने के बारे में शिक्षित भी किया। वैज्ञानिकों ने पॉलिथीन के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया और पॉलिथीन की निर्भरता को कम करने के लिए स्थानीय निवासियों को किराने की खरीद के लिए कपड़े की थैली ले जाने की सलाह दी।

आयोजन दिनांक :- 25-12-2018

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-24.12.2018

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिकों, तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता सेवा अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर संस्थान परिसर (निकटवर्ती रेलवे फाटक) और ब्लॉक-I मुख्य द्वार तक पहुंच मार्ग की सफाई की और देश को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के लिए रैली भी निकाली। वैज्ञानिकों की एक टीम ने मॉल ब्लॉक के अमलौली और कुरासर गांवों में स्वच्छ पखवाड़ा का आयोजन किया और किसानों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई। संस्थान के वैज्ञानिको द्वारा शुष्क अवधि के दौरान रसोई के अपशिष्ट जल से फसलों की सिंचाई, सड़क की सफाई, जल निकासी मार्गो तथा तालाबों की सफाई और उनका रखरखाव और कचरे, स्थानीय खरपतवारों, कृषि अपशिष्टों आदि का उपयोग करके जैविक खाद तैयार करने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। वैज्ञानिकों ने किसानों को सुझाव दिया कि पैदावार बढ़ाने के लिए धान में एजोला का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए पशु स्वास्थ्य विभाग से भी संपर्क करना चाहिए। संस्थान के मालदा स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिको ने संथाल जनजातियों की आर्थिक रूप से पिछड़े ग्रामीण महिलाओं को व्यक्तिगत और घरेलू स्वच्छता, कृषि पद्धतियों और गाँव की स्वच्छता में स्वच्छ भारत के बारे में जागरूक किया।

आयोजन दिनांक :- 24-12-2018

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-23.12.2018

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के आरबी रोड परिसर में स्वच्छता सेवा अभियान के तहत दिनांक 23.12.2018 को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हमारे भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिन को मनाया गया और कृषक समुदाय के लिए उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर चार गांवों के किसानों ने भाग लिया। संस्थान के निदेशक डॉ. एस राजन ने टीएसपी कार्यक्रम के तहत संथाल जनजातियों (मालदा) द्वारा शुरू किए गए सफल स्वच्छता कार्यक्रम का उदाहरण देकर आमंत्रित किसानो को स्वयं सहायता समूह बनाने एवं ऐसे मॉडल का अनुकरण करने के लिए जागरूक किया। इसके अलावा उन्होने सरकारी वित्त पोषित स्वच्छता सुविधाओं (जैसे शौचालय) का लाभ लेने वाले मोहम्मद नगर तालुकेदार के ग्रामीण समुदाय के खुले में शौच के लिए जाने के प्रति होने वाले व्यवहार के बदलाव के बारे में बताया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. वीके सिंह और डॉ. एस के शुक्ला ने न्यूट्री-गार्डन के महत्व, ग्रामीण स्तर पर जैविक खाद बनाने और आय सृजन के लिए वर्मीकम्पोस्ट तैयार कर के लिए किसानों को जागरूक किया। आमंत्रित किसानों को खेती में उनके सराहनीय प्रयासों के लिए निदेशक महोदय द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मनीष मिश्रा ने उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन किया।

आयोजन दिनांक :- 23-12-2018

Farmer day organized jointly by RRS and KVK of ICAR-CISH on 23.12.2018

कें.उ.बा.सं. के क्षे.अनु.कें.और कृ.वि.कें. द्वारा दिनांक 23.12.2018 को किसान दिवस का आयोजन

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र और कृषि विज्ञान केंद्र में हमारे भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिन को मनाने और कृषक समुदाय के लिए उनके योगदान को याद करने के लिए दिनांक 23.12.2018 को मालदा जिले के हबीबपुर ब्लॉक के पिचलापारा गांव में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे 110 संथाल आदिवासी किसानों ने बड़े उत्साह और रुचि के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। संस्थान के वैज्ञानिको द्वारा स्वच्छ भारत पर जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न प्रौद्योगिकियों पर व्याख्यान, समूह चर्चा, किसानों की रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नई तकनीकों को अपनाने में सक्रिय भागीदारी के लिए पांच प्रगतिशील आदिवासी महिलाओं को सम्मानित किया गया।

आयोजन दिनांक :- 23-12-2018

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-22.12.2018

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिकों और तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिनांक 22.12.2018 को संस्थान परिसर की सफाई की। संस्थान के मालदा स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र और कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा गोद लिए गए गांवों में संस्थान के वैज्ञानिको ने ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन के बारे में स्थानीय लोगो को जागरूक किया। इसके अलावा संस्थान के सभी कर्मचारियों को जागरूक करने के उद्देशय से "वेस्ट टू वेल्थ" विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस गतिविधि में तीन व्याख्यान दिए गए। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. आरए राम ने कृषि और शहरी अपशिष्ट के प्रबंधन के बारे में बताया एवं प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. एसके शुक्ला ने रसोई घर से निकलने वाली अपशिष्ट के प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा मुख्य तकनीकी अधिकारी, श्री संजय कुमार ने फलों के अपशिष्ट से विकसित मूल्य वर्धित उत्पादों के बारे में बताया।

आयोजन दिनांक :- 22-12-2018

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-21.12.2018

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिकों और तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता सेवा अभियान के तहत संस्थान के सीवर, पानी की टंकी और जल निकासी चैनलों की सफाई की। फसल उत्पादन विभाग के वैज्ञानिकों ने समीपवर्ती गाँवों में जाकर कृषक संपर्क कार्यकम का आयोजन किया तथा अपशिष्ट जल के पुनर्चक्रण द्वारा फसलों की सिंचाई के लिए स्थानीय किसानों को जागरूक किया।

आयोजन दिनांक :- 21-12-2018

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-20.12.2018

संस्थान के वैज्ञानिकों एवं अन्य कर्मचारियों ने दिनांक 20.12.2018 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में एकत्र होकर स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर परिचर्चा की। संस्थान के वैज्ञानिकों ने तकनीकी और प्रशासनिक कर्मचारियों को कार्बनिक कचरे और रसोई-घर के अपशिष्ट सामग्री से खाद तैयार करने की विधि का प्रदर्शन किया और साथ ही साथ इन जैविक खाद से घर के छत पर सब्जियों के उत्पादन के बारे में जानकारी दी और उन्हें जागरूक किया। इसके अलावा वैज्ञानिकों के एक दल ने फार्मर फर्स्ट परियोजना के तहत मालिहाबाद के मोहम्मद नगर तालुकेदारी में "न्यूट्री गार्डन के लिए फार्म अपशिष्ट का उपयोग" पर एक जागरूकता अभियान आयोजित किया तथा स्थानीय किसानों और ग्रामीण महिलाओं को रसोई कचरे से जैविक खाद बनाने और उसका उपयोग बाग- बगीचे में करने के लिए प्रशिक्षित किया और साथ ही रसोई से निष्कासित अपशिष्ट जल का बागीचो की सिंचाई करने के लिए प्रेरित किया।

आयोजन दिनांक :- 20-12-2018

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-19.12.2018

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिकों और तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिनांक 19.12.2018 को स्वच्छता पखवाड़ा में सक्रिय रूप से भाग लिया और कार्यालय परिसर, शौचालय, सभागार, गलियारे, सीढ़ियों आदि की सफाई में श्रम दान किया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ नरेश बाबू (बागवानी) और डॉ० सुभाष चंद्रा (कृषि विस्तार) के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक टीम ने मेरा गाँव मेरा गौरव के तहत काकोरी विकास खण्ड के अंगीक्रत गांवों अमेठिया, सैदपुर, मोइदीपुर, पहियाजपुर, कुशमोरा एवं सलेमपुर मे जाकर स्थानीय किसानों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई। संस्थान की वैज्ञानिक समूह द्वारा दुबला अवधि के दौरान फसलों की सिंचाई, सड़क की सफाई, जल निकासी चैनलों तथा तालाबों की सफाई और उनका रखरखाव, मछली पालन आदि जैसे गतिविधियों पर जोर दिया गया। वैज्ञानिक समूह ने गाजर घास उन्मूलन तथा रसोई अपशिष्ट के उपयोग से कम्पोस्ट बनाने का प्रदर्शन किया तथा गाय और भैंस जैसे दूधिया जानवरों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए पशु स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने की जानकारी दी।

आयोजन दिनांक :- 19-12-2018

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-18.12.2018

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के वैज्ञानिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने 18.12.2018 को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। आर बी रोड परिसर के कर्मचारियों ने आवासीय कॉलोनी के परिसर को साफ किया। संस्थान में फसल सुधार और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने लाइब्रेरी के पीछे के क्षेत्रों को साफ किया जबकि फसल उत्पादन प्रभाग के वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने संस्थान के पावर हाउस के पास की जगह को साफ किया और एकत्र किये हुए कार्बनिक कचरे को गोबर के साथ मिलाकर जीव- गतिकी कंपोस्ट बनाने की तैयारी की। इसके अलावा प्रधान वैज्ञानिक डॉ० नीलिमा गर्ग की अगुआई में पीएचएम विभाग के वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने प्रसंस्करण कक्ष की सफाई की।

आयोजन दिनांक :- 18-12-2018

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-17.12.2018

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिकों और तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता सेवा अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य द्वार पर स्वच्छता सम्बन्धी बैनर लगाया गया, जिससे संस्थान कर्मियों और आस-पास के ग्रामीण निवासियों में जागरूकता का निरंतर विकास हो सके। इसके अलावा, ई-आफिस और अंकरुपण के अंतर्गत कर्मचारियों का प्रशिक्षण, नए डॉक्- स्कैनर की खरीद आदि पर कार्यवाही की गयी और साथ ही संस्थान में सफाई, रंगाई- पुताई आदि पर कार्य किया गया।

आयोजन दिनांक :- 17-12-2018

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-16.12.2018

संस्थान के वैज्ञानिकों एवं अन्य कर्मचारियों ने दिनांक 16.12.2018 को आरबी रोड स्थित भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. के आवासीय कॉलोनी में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में एकत्र होकर स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर परिचर्चा की। तत्पश्चात गेस्ट हाउस और आवासीय परिसर के मुख्य द्वार पर स्वच्छता का बैनर का लगाया गया और आवासीय परिसर के सभी वैज्ञानिकों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। इसके पश्चात परिसर में साफ-सफाई की गई और नए पौधे लगाए गए।

आयोजन दिनांक :- 16-12-2018

महात्मा गाँधी की 150वी जयंती समारोह

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिकों, तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों ने महात्मा गाँधी की 150वी जयंती को दिनांक 02.10.2018 को बड़ी धूम-धाम से मनाया। इस समारोह में कनार गांव के राजकीय जूनियर हाईस्कूल के 50 बच्चो एवं उनके अध्यापको ने भी हिस्सा लिया । इस अवसर पर श्री कैलाश जी एवं उनकी टीम ने रामधुन और गाँधी जी के अन्य प्रियभजनो का भजन के द्वारा गायन किया। राजकीय जूनियर हाईस्कूल के बच्चो ने गाँधी जी के ऊपर लिखी अपनी कविताओं और गीतों का पाठ किया। डॉ. एस.के. शुक्ला प्रधान वैज्ञानिक ने गाँधी जी के जीवन सम्बन्धी घटनाओ का उल्लेख किया एवं उन पर रचित स्वरचित कविता का पाठ किया। तत्पश्चात डॉ. नीलिमा गर्ग, प्रभागाध्यक्ष, पीएचएम एवं अध्यक्ष संस्थान स्वच्छता समिति ने स्वच्छता पखवारे के दौरान संस्थान की स्वच्छता सम्बन्धी गतिविधियों की फिल्म का प्रदर्शन किया। संस्थान के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र राजन ने गाँधी जी की जीवन दर्शन - सत्य, अहिंसा, स्व-अनुशासन, सकारात्मकता, आदि का संदर्भ लेते हुए संस्थान के सभी सदस्यों को जीवन में स्वच्छता अपनाने का सन्देश दिया। डॉ. एस.के. शुक्ला द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया।

आयोजन दिनांक :- 02-10-2018

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट (28.09.2018 से 01.10.2018)

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिकों और तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिनांक 28.09.2018 को स्वच्छता सेवा मिशन में सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ० नीलिमा गर्ग के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक टीम ने रसूलपुर, दुगोली, टिकैतगंज और सन्यासीबाग गांव का दौरा किया। सन्यासीबाग में राजकीय जूनियर हाईस्कूल एवं रसूलपुर की प्राथमिक पाठशाला के बच्चो को बेहतर स्वच्छता सम्बन्धी नियमो के विषय में जागरूक किया। बच्चो को शौचालय की महत्तवता, हाथ धोने,एवं वयक्तिगत तथा आस-पास की स्वच्छता के विषय में बताया गया। स्कूल में स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकली गयी तथा स्वच्छता से सम्बन्धित पोस्टर लगाए गए। संस्थान की टीम ने रसूलपुर, दुगोली, टिकैतगंज गांव की गलियों की सफाई की तथा गांव के लोगो के घर-घर जाकर कूड़ा-प्रबंधन के विषय में जागरूक किया। गांव वालो को संस्थान की वैज्ञानिक समूह द्वारा जैव-अपशिष्ट को प्लास्टिक कचरे से अलग करने का प्रदर्शन किया गया तथा जैव-अपशिष्ट से जैविक खाद बनाने के विषय में बताया गया।

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के वैज्ञानिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिनांक 29.09.2018 संस्थान की सफाई में सक्रिय रूप से भाग लिया। संस्थान के प्रथम एवं द्वितीय खंडो को सफाई के लिए चिन्हित किया गया और सुबह 10 से 12 बजे तक सफाई की गयी। इसके अलावा संस्थान के आवासीय परिसर में रहने वाले वैज्ञानिकों और तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों ने आवासीय परिसर के उगे घास-फूस को उखाड़ा एवं उसकी सफाई की।

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के वैज्ञानिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिनांक 01.10.2018 संस्थान की सफाई में सक्रिय रूप से भाग लिया। संस्थान के निदेशक की अगुआई में वैज्ञानिकों के एक दल ने कनार गांव में स्थित विद्यास्थलीय स्टडी हाल इण्टर कॉलेज का दौरा किया। वहां पर संस्थान के सहयोग से स्वच्छता से सम्बन्धित नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया। स्वच्छता पर आधारित भित्ति चित्रण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालयो द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकली गयी। संस्थान के निदेशक महोदय ने स्वच्छता से सम्बन्धित विषय पर स्वच्छता को जागरूक किया।

आयोजन दिनांक :- 01-10-2018

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट (25.09.2018 से 27.09.2018)

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिकों और तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता सेवा अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। दिनांक 25.09.2018 को, संस्थान परिसर में स्वच्छता के लिए दो क्षेत्रों को चिन्हित किया गया और उस क्षेत्र को साफ किया गया। संस्थान की सीमा दीवार के चारों ओर एक सौ मीटर क्षेत्र को साफ किया गया। इसके अलावा डॉ० नीलिमा गर्ग के नेतृत्व में पीएचएम विभाग के पीछे का क्षेत्र साफ किया गया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ० ए. के. सिंह के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक टीम ने , कनार, महमूदनगर और नईबस्ती का भमण किया और वहाँ के लोगों को स्वच्छता सेवा मिशन के बारे में जागरूक किया ताकि उन क्षेत्रों को साफ किया जा सके। इस स्वच्छता मिशन में गांव के किसान, महिलाएं, बच्चे आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया और स्वच्छता सेवा अभियान से सम्बंधित तीन पोस्टरो को स्कूल तथा अन्य क्षेत्रों की दीवारों पर लगाया गया। इस मिशन में गांव के लगभग 260 पुरुष, महिलाएं और बच्चों ने भाग लिया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ० एस के शुक्ला के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक टीम ने ग्राही, रहमानखेड़ाऔर घनश्यामपुर गांवों का दौरा किया और स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलायी। इस मिशन के अंतर्गत लगभग 75 लोगों को जागरूक किया गया।

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के वैज्ञानिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने 26.09.2018 को स्वच्छता ही सेवा 2018 के तहत सुबह की नियमित सफाई अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। डॉ० वी के सिंह के नेतृत्व में मेरा गाँव मेरा गौरव कार्यक्रम के अन्तर्गत दो गाँव मोहिद्दीनपुर एवं सैदपुर महेरी के दो विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलायी। पहले सैदपुर महेरी(मोहिद्दीनपुर), काकोरी के प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को एक जगह एकत्रित करके भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान के बारे में अवगत कराया। डॉ० वी.के. सिंह व डॉ० के.के. श्रीवास्तव ने छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और साथ में व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वच्छता बनाए रखने के बारे में बताया। छात्रों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक विद्यालय प्रांगण में सफाई अभियान में भाग लिया। फिर वैज्ञानिकों ने सैदपुर महेरी गाँव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जाकर भी छात्रों एवं शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलायी एवं विद्यालय प्रांगण में सफाई अभियान में भाग लिया। इस स्वच्छता अभियान में 78 लोगों ने भाग लिया और स्वच्छता सेवा अभियान से सम्बंधित पोस्टरो को स्कूल तथा आसपास के क्षेत्रों की दीवारों पर लगाया गया।

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के वैज्ञानिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने 27.09.2018 को स्वच्छता ही सेवा मिशन में सक्रिय रूप से भाग लिया और संस्थान के लॉन और आसपास के क्षेत्रों को साफ किया। संस्थान के फार्मर फर्स्ट परियोजना से संबंधित वैज्ञानिकों ने दिनांक 27.09.2018 को स्वर्ण जयंती मोंटेसरी स्कूल, नबी पानह, मालिहाबाद, लखनऊ में स्वच्छता ही सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। डॉ० मनीष मिश्रा के नेतृत्व में पांच वैज्ञानिक, तकनीकी और सहायक कर्मचारियों ने स्कूल के बच्चों के साथ सफाई अभियान का आयोजन किया। संस्थान के वैज्ञानिकों ने बच्चों के साथ बातचीत की और उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता, गांव स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में सिखाया। बच्चो में स्वच्छता के बारे में जागरूकता का आकलन करने के लिए एक स्वच्छता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमे छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्थान की वैज्ञानिक समूह ने बायो-डीग्रेडेबल और गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे को इकट्ठा करने के तरीके के रूप को प्रदर्शित किया। इस मिशन में 114 लोगों को जागरूक किया गया।

आयोजन दिनांक :- 29-09-2018

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट 2018

संस्थान के वैज्ञानिकों ने दिनांक 19.09.2018 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में एकत्र होकर स्वच्छता के नानाविध आयामों पर परिचर्चा की। इसके पश्चात प्रशासनिक खण्ड से सटे क्षेत्रों में साफ-सफाई की। साथ ही डॉ. राम अवध राम के मार्ग दर्शन में वैज्ञानिकों ने वर्मी कंपोस्ट बनाकर बाहर से आये लोगों को इसकी जानकारी दी।

दिनांक 20.09.2018 को संस्थान द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन पर एक व्याख्यान आयोजित किया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से डॉ. नीलिमा गर्ग, अध्यक्ष, तुड़ाई उपरांत प्रबंधन प्रभाग द्वारा फलों एवं सब्जियों के अवशेषों से कैसे अवशिष्ट प्रबंधन करें की जानकारी दी गयी। इसके अलावा संस्थान के ही प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राम अवध राम ने कृषि अवशेषों से अवशिष्ट प्रबंधन पर व्याख्या की।

दिनांक 22.09.2018 को संस्थान के वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों ने पूर्वाहन 10ः30 बजे एकत्र होकर स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की तथा संस्थान के ही प्रांगण में अनेक अवांछित पौधों, घास, गाजर घास आदि का उन्मूलन किया। इसके पश्चात वैज्ञानिकों का एक दल मलिहाबाद स्थित गाँव में जाकर स्वच्छता से संबंधित जागरूकता पैदा की।

दिनांक 24.09.2018 को संस्थान के वैज्ञानिकों ने प्रातः 10 बजे संस्थान के पोर्टिको में एकत्र होकर स्वच्छता के अनेक पहलूओं पर चर्चा की तत्पश्चात् संस्थान के वैज्ञानिकों के दल ने संस्थान के पास के लडौसी एवं बेेलगड़ा नामक ग्रामों का भ्रमण कर वहाँ के निवासियों में जागरूकता पैदा की। साथ ही दोनों गाँवों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिये फलों के पेड़ लगाये गये तथा स्कूल के बच्चों में जागरूकता पैदा की।

आयोजन दिनांक :- 24-09-2018

Cleanliness awareness programme organized under Mera Gaon Mera Gaurav

मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दिनांक 24.03.2018 को मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के वैज्ञानिक तथा कर्मचारीगण डॉ नीलिमा गर्ग, श्री हरिश्चंद्र वर्मा, श्री सुभाष चंद्रा, श्री अरविंद कुमार, श्री राजबहादुर एवं श्री बलविंदर ने ग्राम रसूलपुर प्राथमिक विद्यालय तथा ग्राम अल्लूपुर आंगनवाड़ी केंद्र में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर वैज्ञानिकों ने बच्चों को स्वच्छता के नियमों से अवगत करवाया कराया। इसके उपरांत बच्चों में स्वच्छता संबंधी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। बच्चों ने स्वच्छता के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

आयोजन दिनांक :- 24-03-2018

स्वच्छ भारत अभियान

स्वच्छ भारत अभियान आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दिनांक 15.12.2016 को अपराह्न 4:00 बजे से संस्थान परिसर में उग आये पार्थेनियम घास को हटाया तथा कुछेक हिस्सों की सफाई भी की | आयोजन दिनांक :- 15-12-2016

सफाई अभियान 28 अक्टूबर 2016

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ की 07 सदस्यी वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक टीम ने लखनऊ के मलिहाबाद ब्लॉक के मोहम्मद-रहमतनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में आज दिनांक 28.10.2016 को स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत सफाई अभियान चलाया। इस सफाई अभियान टीम का नेतृत्व डॉ. वी.के. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक ने किया। स्वच्छता पखवाड़ा के आरम्भ में डॉ. वी.के. सिंह ने प्राथमिक विद्यालय में 75 विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी तथा उन्हें जीवन में स्वच्छता के महत्व पर जानकारी प्रदान की। डॉ. वी.के. सिंह ने इस अवसर पर संस्थान द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम की भी संक्षिप्त जानकारी भी दी। उन्होंने आगे बताया स्कूल के बच्चों में जागरुकता पैदा करने का मुख्य उददेश्य है कि बच्चे भी अपने-अपने घरों एवं आसपास के क्षेत्रों में जाकर अपने रिश्तेदारों एवं अन्य लोगों में स्वच्छता संबंधी जागरुकता पैदा करेंगे। स्वच्छता अभियान में विद्यार्थियों ने विशेष रुचि दिखायी। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीतू गॉंधी सहित 05 अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे। स्वच्छता कार्यक्रम के अन्त में संस्थान की ओर से डॉ. वी.के. सिंह ने विद्यालय को एक बड़ा कूड़ादान दिया गया ताकि भविष्य में स्कूल में बच्चे कूड़ा फेंकने के लिये इसका उपयोग करें। इस दौरान संस्थान की ओर से विद्यालय के प्रांगण में आम, अमरुद एवं बेल के पौधे भी लगाये गये।

A team of 07 members of the ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture, Lucknow embodying scientists, officers and staff visited the Primary School of the Mohamadnagar-Rahmatnagar area of Malihabaad block of Lucknow to accomplish cleanliness drive and create awareness amongst the students and teachers under Swachhta Pakhwada on 28 th October, 2016. The team was led by Dr. V. K. Singh, Principal Scientist who gave an oath of Swachhta to students of the Primary School in the presence of its Principal, Smt. Netu Gandhi and 05 other teachers. On this occasion, Dr. Singh briefed the gathering about the importance of our swachh jeevan. Dr. V. K. Singh also apprised the teachers and students of the school about the activities being carried out under Swachhta Abhiyan by ICAR-CISH, Lucknow. In his remarks, he informed that the Swachhta Pakhwada is being accomplished to create awareness amongst the students so that the younger generation could generate more awareness about cleanliness in their own houses, schools as well as surrounding areas. The students of the school displayed keen interest in the cleanliness drive. A dustbin was handed over to the School Principal by Dr. V. K. Singh so that, in future, littering should stop and the garbage amassed could be thrown into it. The visiting team also planted three plants of mango, guava and bael in the school premises.

आयोजन दिनांक :- 28-10-2016

सफाई अभियान

The ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture, Lucknow sent a 17 member team of scientists, officers and staff to perform cleanliness drive and create awareness amongst its students and teachers under Swachhta Pakhwada in the Poorv Madhyamik Vidyalay of the Amethia Salempur of the Kakori block of Lucknow on 27th October, 2016. The team was led by Dr. Shyam Raj Singh, Principal Scientist who gave an oath of Swachhta to students of the Poorv Madhyamik Vidyalay in the presence of its Principal, Shri Mohd. Salem. He further briefed about the importance of the swachh jeevan. Dr. Shyam Raj Singh also apprised the teachers and students of the school about the activities being carried out under Swachhta Abhiyan by ICAR-CISH, Lucknow. In his remarks, he informed that the Swachhta Pakhwada is being accomplished to create awareness amongst the students so that the younger generation could generate more awareness about cleanliness in their own houses, schools as well as surrounding areas. The students of the school displayed keen interest in the cleanliness drive. A dustbin was handed over to the School Principal by Dr. Shyam Raj Singh so that, in future, littering should stop and the garbage amassed could be thrown into it. The visiting Institute team also planted three plants of mango, guava and jamun in the school premises. Vegetable seedlings were also dis

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के 17 सदस्यी वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक टीम ने लखनऊ के काकोरी ब्लॉक के अमेठिया सलेमपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आज दिनांक 27.10.2016 को स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत सफाई अभियान चलाया। इस टीम का नेतृत्व डॉ. श्याम राज सिंह, प्रधान वैज्ञानिक ने किया। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान डॉ. श्याम राज सिंह ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी और जीवन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. श्याम राज सिंह ने इस अवसर पर संस्थान द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम की भी संक्षिप्त जानकारी भी दी। उन्होंने आगे बताया स्कूल के बच्चों में जागरुकता पैदा करने का मुख्य उददेश्य है कि बच्चे अपने-अपने घरों एवं आसपास के क्षेत्रों में जाकर अपने रिश्तेदारों एवं अन्य लोगों में स्वच्छता संबंधी जागरुकता पैदा करेंगे। स्वच्छता अभियान में विद्यार्थियों ने विशेष रुचि दिखायी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मो. सलीम एवं अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे। स्वच्छता कार्यक्रम के अन्त में संस्थान की ओर से विद्यालय को एक बड़ा कूड़ादान दिया गया ताकि भविष्य में स्कूल में बच्चे कूड़ा फेंकने के लिये इसका उपयोग करें। इस दौरान संस्थान की ओर से विद्यालय के प्रांगण में आम, अमरुद एवं जामुन के पौधे भी लगाये गये। कार्यक्रम के अन्त में सब्जियों के सीडलिंग वितरित किये गये।

आयोजन दिनांक :- 27-10-2016

सफाई अभियान

संस्थान के 13 वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक टीम ने लखनऊ के मलिहाबाद ब्लॉक स्थित बड़ीगड़ी प्राथमिक विद्यालय में आज दिनांक 26.10.2016 को स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत सफाई अभियान चलाया। इस टीम की नेतृत्व डॉ. सुशील कुमार शुक्ल, प्रधान वैज्ञानिक ने की। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान डॉ. सुशील कुमार शुक्ल ने बड़ी गड़ी प्राथमिक विद्यालय में सफाई की साथ में 25 विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी और जीवन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. देवेन्द्र पाण्डेय ने इस अवसर पर संस्थान द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम की भी संक्षिप्त जानकारी भी दी। उन्होंने आगे बताया कि स्कूल के बच्चों में जागरुकता पैदा करने का मुख्य उददेश्य है कि बच्चे अपने-अपने घरों एवं क्षेत्रों में जाकर अपने रिश्तेदारों एवं आसपास के लोगों में स्वच्छता संबंधी जागरुकता पैदा करें। स्वच्छता अभियान में विद्यार्थियों ने भी रुचि दिखायी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें भी उपस्थित थीं। स्वच्छता कार्यक्रम के अन्त में संस्थान की ओर से विद्यालय को एक बड़ा कूड़ादान भेंट किया गया ताकि भविष्य में बच्चे विद्यालय प्रांगण के कूड़ा एकत्र करने के लिये इसका उपयोग करें। इस दौरान संस्थान की ओर से विद्यालय के प्रांगण में आम, अमरुद एवं बेल के पौधे भी लगाये गये। आयोजन दिनांक :- 26-10-2016

स्वच्छता अभियान

लखनऊ, 22.10.2016। भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लखनऊ के मलिहाबाद ब्लॉक के कसमंडी गाँव के ज्ञान द्वीप विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत स्कूल के प्रांगण की सफाई की गयी तथा 300 से अधिक बच्चों को सफाई, स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी जागरूकता पैदा की गयी। यह समस्त कार्यक्रम मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र की सांसद डॉ. अंजू बाला जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए डॉ. अंजू बाला जी ने स्कूल के विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी तथा आशा व्यक्त की कि बच्चे अपने घर, आस-पास के क्षेत्र तथा विद्यालय को भी साफ रखने में सहयोग देंगे। उन्होंने गंदगी के कारण फैल रहे डेंगू, चिकनगुनिया आदि की रोकथाम में भी सफाई के योगदान की चर्चा की। इस अवसर पर सांसद महोदया ने दिनांक 20 अक्टूबर, 2016 को मलिहाबाद के कनार स्थित विद्यास्थल नामक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए अयोजित स्वच्छ भारत अभियान शीर्षक निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। कक्षा 8 एवं 9 के विद्यार्थियों में कुमारी सुकृति मौर्या प्रथम रहीं जबकि कक्षा 10 से 12 के विद्यार्थियों के बीच लैबा अकील को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. शैलेन्द्र राजन, निदेशक केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान ने बताया कि संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी दैनिक रूप से संस्थान के आस-पास के गाँव का भ्रमण कर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं तथा साथ ही वहाँ स्थित विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच स्वच्छता संबंधित जागरूकता पैदा करते हैं। डॉ. राजन ने इस अवसर पर बताया कि संस्थान अभी तक मलिहाबाद तथा काकोरी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्मों को भी दो बार साफ कर चुका है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि 31 अक्टूबर, 2016 तक भारत सरकार के स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत और भी गाँवों तथा आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की जाएगी। सांसद महोदया का स्वागत डॉ. नीलिमा गर्ग, अध्यक्ष, तुडाई उपरान्त प्रबंधन प्रभाग द्वारा किया गया जबकि समस्त कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजू बाजपेई, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा किया गया। आयोजन दिनांक :- 22-10-2016

Swachh Bharat drive at Pahiya Ajampur

CISH staff team visited village Pahiya Ajampur to create awareness among school children about Swachh Bharat mission, intended the participation of each and every individual in the drive to make India clean and beautiful. Need of sanitation, role of personal hygiene and cleanliness surrounding was emphasised in the interaction meeting. Primary School children taken pledge of Swachh Bharat and actively participated in the event, the children also planted fruit trees in their premises. Cleaning of road sides and eradication of Parthenium was also done to get attention of villagers on the mission. आयोजन दिनांक :- 07-10-2016

स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ में दिनांक 04 अक्टूबर, 2016 तथा दिनांक 05 अक्टूबर, 2016 को भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान जारी रहा। यह स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दिनांक 04 अक्टूबर, 2016 को डा. राम कुमार, प्रधान वैज्ञानिक की अध्यक्षता में संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के एक दल ने काकोरी रेलवे स्टेशन पर जाकर न केवल सफाई की बल्कि रेलवे कर्मचारियों तथा रेलगाड़ियों की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों में स्वच्छता संबंधी जागरूकता भी पैदा की। दिनांक 05 अक्टूबर, 2016 को डा. ए. के.भट्टाचार्जी, प्रधान वैज्ञानिक की अध्यक्षता में संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के एक दल ने मेरा गाँव मेरा गौरव के अंतर्गत काकोरी ब्लॉक के मोइदीपुर नामक अंगीकृत गाँव में जाकर वहाँ के प्राथमिक विद्यालय में सफाई अभियान चलाया। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं वहाँ उपस्थित बच्चों को स्वच्छता संबंधी जानकारी भी प्रदान की। आयोजन दिनांक :- 04-10-2016

Swachhta Pakhwada

The ICAR-CISH, Lucknow continued its Swachhata Pakhwada even on 4th and 5th October, 2016. On 4th October, a team of scientists, officers and staff headed by Dr. Ram Kumar, Principal Scientist visited the Kakori railway station. The raison d’etre of the visit was to clean the platforms of the Kakori railway station and create awareness amongst the railways staff as well as the passengers. On October 5, 2016 under the leadership of Dr. Anup Bhattacharya, Principal Scientist, members of the committee visited the adopted village Moiddipur under Mera Gaon Mera Gaurav and cleaned the school premise of the Primary School. The visiting officials also gave valuable suggestions to teachers and students regarding the Swachh Bharat Abhiyan. A team of scientists headed by Dr. Dinesh Kumar, visited the Malihabad railway station on 9th October, 2016 to clean the entrance & platforms of the Malihabad railway station and to create awareness among the railway employees as well as the passengers. In continuation of cleanliness drive, a team of CISH staffs visited Primary schools of Golakuan & Mandauli on 13.10.16 and Bukhtiyarnagar on 14.10.16. ICAR-CISH staffs had taken oath for Swachh Bharat during initiation of Swachhta Pakhwada on 17.10.2016 which is presided over by Director, ICAR- CISH. All the officials of institute had promised to keep their surroundings neat and clean. Farm men & women were enlightened about utilization of decomposable garbage and agricultural biodegradable waste into compost to improve the soil fertility as well as reduce the environmental pollution. Awareness also created about cleanliness, child healthcare and demerits of open defecation at Bukhtiyarnagar, Malihabad. On 18.10.16, A team of ICAR-CISH staffs visited two villages viz. Tikatganj and Mandouli. On this occasion, farm men & women were educated about demerits of open defecation, water conservation, and importance of personal, home and surrounding cleanliness. Seedlings of vegetables were also distributed among the farmers to assist nutritional security. On 19.10.2016, ICAR-CISH staffs had collected biodegradable agricultural waste from the surroundings to prepare compost and it would be used as organic manure. It was demonstrated to a group of twenty farmers from the Department of Agriculture, Shivpuri, M.P. to make compost using farm waste using beneficial bacteria & fungus An essay competition was conducted to create awareness on the importance of cleanliness at Inter college, Vidyasthali, Kanar on 20.10.16. Fifty students comprising of two groups from Class 8-10th and 11-12th were participated in this competition. आयोजन दिनांक :- 04-10-2016

Rashtriya Swacchta Diwas

The Swachhata Pakhwada of the ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture, Rehmankhera, Lucknow began here with the Swachh Bharat Abiyan on the Rashtriya Swacchata Diwas on October 2, 2016 at all its premises. On the Rashtriya Swacchata Diwas, all the Scientists, Technical and Administrative Officers and Staff, Supporting staff as well as Research Associates, Senior Research Fellows, etc. actively participated in the cleanliness drive that took at all its campuses including first block and Rae Bareli Road Campus. आयोजन दिनांक :- 02-10-2016

2nd Oct 2014 ( Swachh Bharat Abhiyan )

This campaign was officially launched on 2 October 2014 at Rajghat, New Delhi, where Prime Minister Narendra Modi himself cleaned the road. आयोजन दिनांक :- 02-10-2014