आगंतुक गणना

5323380

देखिये पेज आगंतुकों

Workshop on Horticulture Entrepreneurship

बागवानी उद्यमिता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा एवं उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से कृषि और ग्रामीण विकास केंद्र (कार्ड), नई दिल्ली ने उद्यान भवन में दिनांक 07.03.2019 को बागवानी उद्यमिता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य किसानो की आय में सुधार हेतु उनकी फसल के लिए बेहतर बाजार उपलब्ध सम्बन्धी जानकारी के बारे में जागरूक करना था। इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. हसीब अख्तर (पूर्व कुलपति, नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविधालय, अयोध्या) द्वारा डॉ. अनीस अंसारी (अध्यक्ष, कृषि और ग्रामीण विकास केंद्र), डॉ. शैलेन्द्र राजन (निदेशक, भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं.) एवं डॉ. आर.पी. सिंह (निदेशक, बागवानी और खाद्य प्रसंस्करण, उत्तर प्रदेश) की उपस्थिति में हुआ। जिसमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले के लगभग 200 कृषको एवं उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यशाला में कृषको की आय के सुधार हेतु विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा ई- नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट (ईनाम), खेती की नयी तकनीकों एवं उसके प्रशिक्षण हेतु एवं सरकार की उद्यान एवं कृषि सम्बन्धी विभिन्न योजनाओ के बारे में जानकारी दी गयी।

One day workshop on Horticulture Entrepreneurship was organized by Agriculture and Rural Development Centre (CARD), New Delhi in collaboration with ICAR- Central Institute for Subtropical Horticulture, Rehmankhera and Horticulture and Food Processing Department, Uttar Pradesh at Udhyan Bhawan, Lucknow on 07.03.2019. The main objective of this workshop was to improve the income of the farmers by creating awareness about better market place available for their crops. The workshop was inaugurated by Dr. Haseeb Akhtar (Ex-Vice Chancellor, Narendra Dev Agriculture and Technology University, Ayodhya) as Chief Guest in the presence of Dr. Anees Ansari (President, Agriculture and Rural Development Centre), Dr. Shailendra Rajan (Director, ICAR- Central Institute for Subtropical Horticulture, Lucknow) and Dr. R.P. Singh (Director, Horticulture and food Processing, Uttar Pradesh). Approximately 200 farmers from different district of Uttar Pradesh were participated in this programme. In technical session, in order to increase the income of the farmers, the knowledge about e-national agriculture market (e-NAM), new agricultural technologies and its training for farming, various government schemes related with Horticulture and agriculture were given by different subject matter experts.