छात्रो का भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. का भ्रमण
बांदा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा के बीएससी (कृषि) के चतुर्थ वर्ष 47 छात्रों एवं 2 सहायक प्राध्यापक ने दिनांक 08.01.2019 को भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. के प्रयोगात्मक क्षेत्रों, जैव प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण प्रयोगशाला का भ्रमण किया। डॉ वीके सिंह, प्रधान वैज्ञानिक ने छात्रों को संस्थान के अनुसंधान और विकास की गतिविधियों पर जानकारी के साथ-साथ आम और अमरूद के नवीनतम उत्पादन तकनीक, सघन एवं अतिसघन बागवानी, जीर्णोद्धार, टपक सिचाई और पॉलिथीन मल्चिंग से गुणवक्ता युक्त उत्पादन के बारे बताया।
Forty seven B.Sc. (Agriculture) fourth year students along with 2 Assistant Professor from Banda University of Agriculture and Technology, Banda visited the experimental field, biotechnology and food processing laboratory of ICAR- Central Institute of Subtropical Horticulture on 08.01.2019. Dr. V.K. Singh, Principal Scientist gave the knowledge about various technologies developed by the institute. Moreover, he also given information on drip irrigation, polythene mulching, density and ultra density planting, rejuvenation and latest production technique of mango and guava to the Students.