Under Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojna, 45 Gardener Trainees from Horticulture Experiment and Training Centre (HETC), Malihabad Lucknow visited fruit packaging laboratory of ICAR-CISH, Rahmankhera on 06/12/2018. Exposure was given to the trainees on different technologies developed by institute. Trainees were also attended lecture on gardener training and fruit packaging given by the scientific staff of the institute.
प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के तहत कृषको का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत, औद्यानिक प्रायोगिक एवं प्रशिक्षण केंद्र (एचईटीसी) मालिहाबाद लखनऊ से आये 45 प्रशिक्षुओ ने दिनांक 06/12/2018 को भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., रहमानखेडा के संस्थान परिसर और फल पेटीबंदी प्रयोगशाला का भ्रमण किया। प्रशिक्षुओ को संस्थान के वैज्ञानिको द्वारा अनुसंधान और विकास गतिविधियों पर जानकारी के साथ- साथ बागवानी और फल पेटीबंदी के विषय पर व्याख्यान दिया गया।