आगंतुक गणना

5323911

देखिये पेज आगंतुकों

Visit of Farmers to ICAR-CISH under Farmers Welfare and Agricultural Development (FWAD) scheme

किसान कल्याण और कृषि विकास योजना के तहत कृषको का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण

दमोह के बीटीएम के साथ 50 कृषको (30 महिला और 20 पुरुष) के दल ने किसान कल्याण तथा कृषि विकास, दमोह द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत दिनांक 05.08.2019 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., रहमानखेड़ा के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. नरेश बाबू ने कृषको को संस्थान के अनुसंधान और विकास गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। भ्रमण के दौरान उन्होने कृषको को ड्रिप सिंचाई, संरक्षित खेती, मल्चिंग, सघन एवं अति सघन बागवानी, आम और अमरूद के पेड़ो के कायाकल्प आदि के बारे में भी बताया। श्री सुभाष चंद्र, वैज्ञानिक (एसजी) ने कृषको के भ्रमण कार्यक्रम का समन्वय किया।

Farmer Welfare and Agriculture Development (FWAD), Damoh sponsored 50 farmers (30 women and 20 men) along with BTM of Damoh, Madhya Pradesh visited the experimental field of ICAR-CISH, Rehmankhera on 05.08.2019. Dr. Naresh Babu, Principal Scientist briefed about the research and development activities of the institute. During the visit he also gave information on drip irrigation, protected cultivation, mulching, density and ultra density planting, rejuvenation of subtropical plants etc. to the farmers. Shri Subhash Chandra, Scientist (SG) coordinated the visit programme of farmers.