महिला सशक्तिकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कृषकों का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण
राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में चल रहे "महिला सशक्तीकरण प्रशिक्षण" के तहत, प्रयागराज, कौशाम्बी और प्रतापगढ़ के 21 महिलाओं एवं 4 पुरुषों सहित 25 कृषकों के एक समूह ने दिनांक 04 दिसंबर 2019 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., रहमानखेड़ा के प्रायोगिक क्षेत्र एवं फसल तुड़ाई उपरांत प्रयोगशाला का भ्रमण किया। श्री सुभाष चंद्र, वैज्ञानिक (एसजी) ने संस्थान के अनुसंधान और विकास सम्बन्धी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षुओं को संरक्षित खेती, मल्चिंग और ड्रिप सिंचाई, मशरूम उत्पादन, वर्मीकम्पोस्टिंग, नर्सरी उत्पादन तकनीक, कंटेनर बागवानी, एस्पालियर प्रणाली, पके एवं कच्चे आम, अमरूद और आंवला से घरेलू और समूह स्तर पर विभिन्न प्रसंस्कृत उत्पादों का निर्माण के बारे में विशेषज्ञों द्वारा अवगत कराया गया। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. नरेश बाबू ने कृषकों के भ्रमण कार्यक्रम का समन्वय किया।
Under the ongoing "Women Empowerment Training programme" at the State Agricultural Management Institute, a group of 25 farmers including 21 women and 4 men from Prayagraj, Kaushambi and Pratapgarh visited the experimental field and post harvest laboratory of ICAR-CISH, Rehmankhera on December 4, 2019. Shri Subhash Chandra, Scientist (Sr. Scale) briefed about the research and development activities of the institute. The trainees were apprised about protected cultivation, mulching and drip irrigation, mushroom production, vermicomposting and nursery production technologies, container gardening and espalier system, making of various processed products from ripe and unripe mango, guava and aonla at the domestic and group level by the experts. Dr. Naresh Babu, Principal Scientist coordinated the visit programme of farmers.