आगंतुक गणना

5323992

देखिये पेज आगंतुकों

Visit of DAESI trainees to ICAR-CISH, Lucknow

भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ में डेसी प्रशिक्षुओं का भ्रमण

इनपुट डीलरों हेतु कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा (डेसी) के तहत, बाराबंकी जिले के देवा, त्रिवेदीगंज, रामनगर और मसौली प्रखंड के 37 डेसी प्रशिक्षुओं के एक समूह ने दिनांक 12 फरवरी, 2021 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ का भ्रमण किया। डॉ. शैलेन्द्र राजन, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. ने डीलरों को कीटनाशक के विवेकपूर्ण उपयोग और अनुशंसित मात्रा के बारे में जानकारी दी। डीलरों को संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों जैसे कि आम एवं अमरुद की सघन बागवानी, अधिक उत्पादन हेतु पुराने आम के बागों का जीर्णोद्धार, छत्र प्रबंधन, एकीकृत कीट एवं रोग प्रबंधन, मल्चिंग, संरक्षित खेती, कंटेनर बागवानी, फल थैलाबंदी आदि के बारे में अवगत कराया गया। संस्थान के नर्सरी खंड के भ्रमण के दौरान डीलरों को गुणवत्तायुक्त फलों को उगाने हेतु नर्सरी का प्रबंधन, घर पर ताजी सब्जियां प्राप्त करने हेतु हाइड्रोपोनिक तकनीक वाले मॉडल से अवगत कराया गया। डीलरों का यह भ्रमण जिला कृषि पादप संरक्षण कार्यालय, बाराबंकी द्वारा प्रायोजित की गई थी। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. नरेश बाबू, एवं स.मु.त.अ., श्री अरविन्द कुमार ने भ्रमण का समन्वय किया।

Under diploma in Agriculture Extension Services for Input dealer (DAESI), a group of 37 DAESI trainees from Dewa, Trivediganj, Ramnagar and Mashauli blocks of Barabanki district visited ICAR-CISH, Lucknow on February 12, 2021. Dr. Shailendra Rajan, Director, ICAR-CISH underlined about judicious use and recommended doses of pesticide. Dealers were also informed about Institute’s developed technologies such as high density planting of mango and guava, rejuvenation of mango orchards to become more productive, canopy management, integrated Insect and disease management, Mulching, Protected cultivation, container gardening, bagging etc.. During the visit of nursery block of the Institute, dealers were apprised about management of nursery for growing quality plant material of fruit crops, hydroponic technique model for obtaining fresh vegetables at home. The visit was sponsored by District Agriculture Plant Protection Office, Barabanki. Principal Scientist, Dr. Naresh Babu and ACTO, Mr. Arvind Kumar coordinated the visit.