The ATM/BTM and Deputy PD (48 nos.) came from State Agricultural Management Institute, Rahmaankhera, Lucknow and visited the institute campus and experimental field of ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture (CISH) on 28/11/2018. Dr S.K.S. Raghava, CTO gave a brief introduction on the research and development activities of the Institute followed by given a lecture on farm practice, fertilizer application and insect pest management in mango.
एटीएम/बीटीएम और डिप्टी पीडी का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण
राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ से आए 48 अधिकारियो ने दिनांक 28/11/2018 को भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. के परिसर और प्रायोगिक क्षेत्र का भ्रमण किया। डॉ एसकेएस राघव, सीटीओ ने संस्थान के अनुसंधान और विकास गतिविधियों पर एक संक्षिप्त परिचय दिया, इसके बाद उन्होंने कृषि अभ्यास तथा आम में उर्वरक आवेदन और कीट प्रबंधन पर व्याख्यान भी दिया।