सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2020
भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ में दिनांक 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर, 2020 के दौरान "सतर्क भारत समृद्ध भारत" विषय के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह को मनाया गया। इस अवसर पर, संस्थान के कर्मचारियों द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर, 2020 को शपथ ली गई। सप्ताह के दौरान व्याख्यान, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता के आयोजन द्वारा सतर्कता के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। संस्थान द्वारा एक वर्चुअल व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें बीज निगम के निदेशक श्री निर्भय गुप्ता द्वारा "सतर्क भारत- समृद्ध भारत" विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। इस मौके पर, डॉ. शैलेंद्र राजन, निदेशक भा.कृ.अनु.प.-के.उ.बा.सं., लखनऊ, ने बताया कि संस्थान कामकाज में पारदर्शिता के साथ सतर्कता का पालन कर रहा है। ई-कार्यालय, जीईएम, सिटीजन चार्टर, वेबसाइट पर विवरण प्रकटन कुछ ऐसे पारदर्शिता के प्रकार हैं जो संस्थान कार्य प्रणाली में अधिक जवाबदेही लाने के लिए किये जा रहे हैं। संस्थान द्वारा वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम का समन्वयन एवं संचालन सतर्कता अधिकारी, डॉ. राम अवध राम द्वारा भारत सरकार के कोविड-19 दिशानिर्देश का पालन करते हुए किया गया।
ICAR-CISH, Lucknow celebrated Vigilance Awareness Week during October 27- November 2, 2020 with a theme of "SATARK BHARAT, SAMRIDDH BHARAT". On this occasion, oath was taken by staff of the institute on October 27, 2020. During the week awareness about vigilance was spread among peoples through organizing of lectures, debate and essay competition. A virtual lecture was organized which was addressed by Director, Seed Corporation, Shri Nirbhay Gupta who gave detailed account on "Vigilant India- Prosperous India". At this juncture, Dr. Shailendra Rajan, Director ICAR-CISH, Lucknow, informed that institute is observing preventive vigilance by enhancing transparency in functioning. E office, GeM, Citizen Charter, disclosures on website are some of the transparency tools that Institute is undertaking to bring in more accountability in the system. The Institute also honoured to winners of debate and essay competition. The programme was coordinated and conducted by Vigilance officer, Dr. Ram Avadh Ram with following the Covid-19 guideline as directed by GOI.