पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपई जी की याद में
परिषद से प्राप्त परिपत्र के अनुपालन में भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ में दिनांक 16.09.2018 को भारत के भूवपूर्व देदीप्यमान प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के देहावसान को हुये एक महीना होने पर वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कविता पाठ किया गया। संस्थान की ओर से इस कार्यक्रम का संचालन श्री धीरज शर्मा, सहायक निदेशक (राजभाषा) द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुशील कुमार शुक्ल, प्रधान वैज्ञानिक, श्री धीरज शर्मा, सहायक निदेशक (राजभाषा), श्री सुमित कुमार सोनी, तकनीशियन तथा श्री दीपक कुमार ने बाजपेई जी की कविता “उजीयारे में अंधकार में”, “कौरव कौन-कौन पाण्डव”, “क्षमा करो बापू तुम हमको” तथा “गीत नया गाता हूँ” का पाठ किया। इस अवसर पर संस्थान के वैज्ञानिक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शैलेन्द्र राजन, निदेशक ने की|