आगंतुक गणना

5323665

देखिये पेज आगंतुकों

Training programme under Amrut Bharat Mahotsav programme

अमृत भारत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम

भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के स्थापना दिवस के अवसर पर, भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., क्षे.अनु.सं एवं के.वी.के., मालदा द्वारा दिनांक 16 जुलाई, 2021 आत्मानिर्भर भारत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हबीबपुर प्रखंड की लगभग 124 अनुसूचित जाति की महिला कृषिकाओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों को आय सृजन हेतु हस्तशिल्प, जूट के थैले, चटाई और चित्रकारी की हुई वस्तुओं आदि की निर्माण के बारे में जागरूक किया गया। प्रतिभागियों में बड़ी संख्या में कृषि महिलाएं पहले ही हस्तशिल्प का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी थी। शेष को हस्तशिल्प पर कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा, त्वरित जूट अपगलन हेतु एनआईएनएफईटी-साथी (पाउडर आधारित सामग्री, जो माइक्रोबियल विकास में मदद करती है एवं उच्च गुणवत्ता वाले जूट के रेशे के अपगलन प्रक्रियाओं को तेज करती है) के साथ पर्यावरण के अनुकूल जूट के रेशे के अपगलन प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया गया। प्रतिभागियों को भाकृअनुप-राष्ट्रीय प्राकृतिक रेशा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कोलकाता के विशेषज्ञ द्वारा जूट के अपगलन एवं इसके आगे उपयोग पर मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षित किया गया।

On occasion of ICAR foundation day, a Training programme was conducted under theme of Atmanirbhar Bharat by ICAR-CISH, RRS & KVK, Malda on July 16, 2021. About 124 SC farm women of Habibpur Block have participated in the programme. They were aware about Handcrafting, Preparation of Jute Bag, Mat, and Drawing furnishing items, etc, for their income generation. In Participants, large number of farm women have already got training of Handcrafting. Remain were encouraged for skill development training on Handicraft. Further, a demonstration was conducted on eco friendly jute retting technology with NINFET-SATHI (powder based material which helps in microbial growth and accelerates the retting processes with high quality jute fiber) for accelerated Jute retting. The participants were guided and trained by expert from ICAR-National Institute of Natural Fibre Engineering and Technology, Kolkata on Jute retting and its further utilization.