'रेडी टू फ्रूट बैग्स दूधिया मशरूम की खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम
भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं, लखनऊ ने दिनांक 12.05.2019 को रेडी टू फ्रूट बैग्स दूधिया मशरूम की खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने घर में मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षित करना था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी, महिलाओं और युवाओं सहित 45 से अधिक प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. शैलेन्द्र राजन, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं के द्वारा किया गया। डॉ. एस. राजन ने दूधिया मशरूम के पोषण और लाभकारी प्रभाव के बारे में जानकारी दी। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. पी.के. शुक्ला ने प्रशिक्षुओं को रेडी टू फ्रूट बैग्स का उपयोग कर घर में दूधिया मशरूम के उत्पादन के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण के अंत में, संस्थान द्वारा तैयार रेडी टू फ्रूट बैग्स को इच्छुक प्रतिभागियों को दिए गए।
The ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture, Lucknow organized One-day training programme on Ready to fruit bags milky mushroom cultivation on 12.05.2019. The purpose of this programme was to be guide the people to cultivate the mushroom in own house. More than 45 trainees including retired government employee, women and young people participated in training programme. The programme was inaugurated by Dr. Shailendra Rajan, Director, ICAR-CISH, Lucknow. Dr. S. Rajan briefed about the nutritional and beneficial effect of milky mushroom. Principal Scientist, Dr. P.K. Shukla delivered on production of milky mushroom in house using ready to fruit mushroom bags. At the end of training, ready to fruit mushroom bags were provided to interested participants.