आगंतुक गणना

5323367

देखिये पेज आगंतुकों

Training programme on Horticultural crop production under subtropics

उपोष्णकटिबंधीय बागवानी फसल का उत्पादन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ, में "उपोष्णकटिबंधीय बागवानी फसल का उत्पादन" पर दिनांक 26 दिसंबर 2018 से- 3 जनवरी 2019 को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बनारस हिन्दू विश्वविधालय, काशी (वाराणसी) के बीएससी (कृषि) तृतीय वर्ष के 15 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षुओ को उपोष्णकटिबंधीय फलीय पौधों के देखभाल और रख-रखाव, जैविक खेती, जल एवं पोषक तत्वो का प्रबंधन, रोग एवं कीट प्रबंधन, उच्च सघन बागवानी, सूक्ष्मप्रवर्धन, सूक्ष्म एवं टपक सिंचाई, पॉलिथीन मल्चिंग एवं अंतर्वर्ती खेती से सम्बंधित विषयो पर संस्थान के वैज्ञानिको द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इसके अलावा प्रशिक्षुओ को संस्थान के प्रायोगिक प्रक्षेत्रो का भ्रमण भी कराया गया। डॉ. इसरार अहमद, वैज्ञानिक ने भ्रमण कार्यक्रम एवं डॉ. अशोक कुमार और डॉ. आभा सिंह, प्रधान वैज्ञानिक ने उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वय किया।

A training programme on "Horticultural crop production under subtropics" has been organized by ICAR-Central Institute of Subtropical Horticulture from 26.12.2018 to 03.01.2019. A total 15 B.Sc. (Agriculture) Third year students participated in training programme. Under aforementioned training programme, knowledge were given by the Institutes scientists regarding care and maintenance of subtropical fruit trees, water and nutrients management, disease and pest management, High density cropping, micro- propagation, micro and drip irrigation, polythene mulching and intercropping to the trainees. Moreover, trainees were also exposed to experimental field visit. Dr. Israr Ahmad, Scientist coordinated the visit whereas Dr. Ashok Kumar and Dr. Abha Singh, Principal Scientist coordinated the aforesaid training programme.