मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम के लिए छात्रों का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण
श्री रामस्वरुप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के बायो-साइंसेज और इंजीनियरिंग विभाग के ८० छात्रों ने दिनांक २२.०८.२०१८ को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देशानुसार कृषि संबंध मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम का अनुपालन में भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. का भ्रमण किया। संस्थान में आये हुए सभी छात्रों एवं प्राध्यापकों ने संस्थान की विभिन्न शोध इकाइयों जैसे जीन बैंक, पॉली-हाउस,टपक सिंचाई,मल्चिंग,सब्जियों के प्रसंस्करण और मूल्यवर्धित उत्पादों के उत्पादन के लिए आवश्यक मशीनरी से लाभवान्वित हुए। डा० शैलेन्द्र राजन, निदेशक- कें.उ.बा.सं. ने संस्थान के अनुसंधान और विकास की गतिविधियों पर एक व्याख्यान भी दिया।
Eighty students from the Institute of Bio-sciences and Technology, Shri Ramswaroop Memorial University, Lucknow visited ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture, Lucknow to attend a value added course on sustainable agriculture in compliance with the Uni-versity Grants Commission (UGC) guidelines. The students benefitted with various institutional facilities such as gene bank, poly-house, drip irrigation, mulching, training, vegetables processing and value-added products related to fruit and vegetables crops. Dr. Shailendra Rajan, Director-CISH gave a brief introduction on the research and development activities of the Institute.