52 students of (B.Sc. Ag Finals) along with teachers of Sam Higginbottom Institute of Agriculture, Technology and Sciences, Prayagraj (Allahabad) visited the different laboratories and experimental fields of ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture (CISH) at dated 15.11.2018. Dr. V.K. Singh, Principal Scientist interact with students and given the information of different technology developed by institute.
सैम हिगिजिनबॉटम इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज के छात्रो का कें.उ.बा.सं. का भ्रमण
सैम हिगिजिनबॉटम इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज, प्रयागराज (इलाहाबाद), के बी.एससी. कृषि विभाग के 52 छात्रों एवं शिक्षकों ने दिनांक 15.11.2018 को कें.उ.बा.सं. के विभिन्न प्रयोगशालाओं और प्रयोगात्मक क्षेत्रों का भ्रमण किया। डॉ वीके सिंह, प्रधान वैज्ञानिक ने छात्रों को संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी दी।