राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मलिहाबाद की छात्राओं का भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. लखनऊ का भ्रमण
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मलिहाबाद के सात शिक्षण कर्मचारियों के साथ नौवीं और दसवीं कक्षा की अड़तीस छात्राओं ने दिनांक 5 दिसंबर 2019 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. लखनऊ के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। छात्राओं को संस्थान की विकसित तकनीकों जैसे कि फलों की विकसित किस्में, आम के बागों के लिए अच्छी कृषि पद्धतियाँ, आम और अमरूद का छत्र प्रबंधन, प्रति इकाई क्षेत्र में उच्च उत्पादन और गुणवत्ता वाली सब्जियां उगाने के लिए संरक्षित खेती तकनीक, जैविक और अजैविक तनाव एवं उनके प्रबंधन, कंटेनर बागवानी, अमरूद की खेती की एस्पेलियर प्रणाली और विभिन्न प्रकार की मल्चिंग एवं बागवानी फसलों में इसके महत्व के बारे में बताया गया। छात्राओं को उनके दैनिक जीवन में एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूक भी किया गया। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. नरेश बाबू ने छात्राओं के भ्रमण कार्यक्रम का समन्वय किया।
Thirty eight girls students of class IX and X along with seven teaching staff from Government Girls Inter College, Malihabad visited experimental field of ICAR- CISH, Lucknow on December 5, 2019. Students were appraised about the Institute’s developed technologies like improved varieties of fruit crops, good agricultural practices for mango orchards, canopy management of mango and guava, protected cultivation technology for growing higher production and quality vegetables in per unit area, biotic and abiotic stress and their management, container gardening for growing fruit crops, espalier system of guava cultivation and different type of mulching and its importance in horticultural crops to the students. Students were also awared under Swachh Bharat Abhiyan for avoiding of single use plastic in their daily life. Dr. Naresh Babu, Principal Scientist coordinated the visit of students.