आगंतुक गणना

5323987

देखिये पेज आगंतुकों

Student of Nagaland University, Medziphema visited ICAR- CISH, Lucknow

नागालैंड विश्वविद्यालय, मेदजिफेमा के छात्रों का भा.कृ.अनु.प.-के.उ.बा.सं., लखनऊ का भ्रमण

नागालैंड विश्वविद्यालय, मेदजिफेमा, नागालैंड के दो संकाय सदस्यों के साथ बी.एससी (कृषि) के सत्तावन छात्रों ने अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रम के तहत दिनांक 6 दिसंबर, 2019 को भा.कृ.अनु.प.-के.उ.बा.सं., लखनऊ का भ्रमण किया। डॉ. शैलेन्द्र राजन, निदेशक भा.कृ.अनु.प.-के.उ.बा.सं. ने छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हे संस्थान की विकसित तकनीकों जैसे फलों की उन्नत किस्मों, आम और अमरूद की सघन बागवानी, जीर्णोद्धार, छत्र प्रबंधन, एस्पालियर प्रौद्योगिकी, कंटेनर बागवानी, उपयुक्त अंत:फसल एवं संरक्षित खेती के बारे में अवगत कराया। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. अंजू बाजपेयी ने जैव प्रौद्योगिकी की विभिन्न प्रयोगशाला प्रक्रियाओं के बारे में बताया। इंजी. डी.के. शुक्ला, मुख्य तकनीकी अधिकारी ने कच्चे और पके फलों के विभिन्न प्रसंस्कृत उत्पादों के बारे में जानकारी दी। छात्रों को प्रदर्शन प्लॉट, कंटेनर बागवानी और फलों के बैगिंग प्रक्षेत्र का भी भ्रमण कराया गया। श्री सुभाष चंद्र, वैज्ञानिक (एसजी) एवं श्री अरविंद कुमार, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी ने छात्रों के भ्रमण का समन्वय किया।

Fifty Seven students of B.Sc (Agriculture) along with two faculty member from Nagaland University, Medziphema, Nagaland visited ICAR- CISH, Lucknow on December 6, 2019 as a part of their academic curriculum. Dr. S. Rajan, Director ICAR-CISH interacted with the students and apprised about Institute’s developed technologies like improved varieties of fruit crops, HDP of mango and guava, rejuvenation and canopy management, suitable intercrops and protected cultivation. Dr. Anju Bajpai, Principal Scientist underlined various laboratory procedures of biotechnology. Er. D.K. Shukla briefed about various processed products of raw and ripe fruits. Students were also visited demonstration plots, container gardening and fruit bagging experimental field. Shri Subhash Chandra, Scientist (SG) and Shri Arvind Kumar, ACTO coordinated the visit of students.