एटीएम, बीटीएम और कृषको का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण
राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ से आए 41 एटीएम, बीटीएम और कृषको ने दिनांक 07.08.2019 को भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. के परिसर और प्रायोगिक क्षेत्र का भ्रमण किया। श्री सुभाष चंद्रा, वैज्ञानिक (एसजी) ने उपोष्ण फलीय फसलों की उन्नत खेती के विभिन्न पहलुओं पर विकसित तकनीकों के बारे में जानकारी दी। डॉ. राम अवध राम, प्रधान वैज्ञानिक ने किसानों को जैविक खेती पर एक व्याख्यान दिया। श्री अरविन्द कुमार (वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी) ने कृषको के प्रक्षेत्र भ्रमण का समन्वय किया।
State Agricultural Management Institute, (SIMA), Rehmankhera, Lucknow sponsored, 41 ATM, BTM and farmers visited the institute campus and experimental field of ICAR- CISH on 07.08.2019. Shri. Subhash Chandra, Scientist (SG) briefed about Institutes developed technologies on various aspects of improved cultivation of subtropical fruit crops. Dr. Ram Awadh Ram, Principal Scientist given a lecture on organic farming to farmers. Mr. Arvind Kumar (Senior Technical Officer) coordinated the experimental farm visit of farmers.