आगंतुक गणना

4764403

देखिये पेज आगंतुकों

Stakeholder meeting on beekeeping

मधुमक्खी पालन पर हितधारकों की बैठक

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, मालदा ने हितधारको के साथ दिनांक 25.06.2019 को एक बैठक आयोजित की। जिसका मुख्य उद्देश्य मालदा जिले में मधुमक्खी पालन उद्योग हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करना था। बैठक में मुख्य अतिथि श्री सुब्रत मंडल (मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता), और प्रो. रॉबर्ट स्पूनर हार्ट (प्रोफेसर, पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया), श्री कृष्णेंदु नंदन (उपनिदेशक, बागवानी, मालदा), श्री सतीश कुमार सिंह (जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, मालदा), श्री सुभाष मंडल (सचिव, मालदा बी-कीपिंग एंड हनी प्रोसेसिंग क्लस्टर इंडस्ट्रियल को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैठक में चर्चा की शुरुवात करते हुए डॉ. शैलेन्द्र राजन (निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं.) ने भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, मालदा के मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र की भूमिका एवं मधुमक्खी पालको को प्रदान की जाने वाली सेवाओं को रेखांकित किया। बैठक में गुणवत्ता शहद उत्पादन, डंकविहीन मधुमक्खियों के संवर्धन, मधुमक्खी कालोनियों के प्रवास और शहद की बिक्री के लिए मधुमक्खी पालकों को होने वाली समस्याओं पर हितधारकों के साथ चर्चा हुई और मालदा में मधुमक्खी पालन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लिए गए।

ICAR-CISH, RRS, Malda, organized a stakeholder meeting on 25.06.2019. The main purpose of stakeholder meeting was to discuss various issues of beekeeping industry of Malda district. The chief guest of this meeting was Mr. Subrata Mandal (Chief General Manager, NABARD Regional Office, Kolkata), and Prof. Robert Spooner Hart (Professor, WSU, Australia), Mr. Krishnendu Nandan (Deputy Director of Horticulture, Malda), Mr. Satish Kumar Singh (District Development Manager, NABARD, Malda), Mr. Subhash Mandal (Secretary, Malda Bee-Keeping and Honey Processing Cluster Industrial Co-operative Society Limited, Malda were present as special guest. on this occasion, Dr. Shailendra Rajan (Director, ICAR-CISH, Lucknow) underlined the role of Center for Beekeeping Excellence of ICAR-CISH, RRS, Malda. A detail discussion on quality honey production, promotion of stingless bees, migration of bee colonies and the problems faced by beekeepers for selling of honey were held and few resolution have been taken-up for boosting the beekeeping industry in Malda.