आगंतुक गणना

4764134

देखिये पेज आगंतुकों

Scientists-Students interaction meeting under Amrut Bharat Mahotsav programme

अमृत भारत महोत्सव कार्यक्रम के तहत वैज्ञानिकों-छात्रों की संवाद बैठक

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ ने दिनांक 1 नवंबर, 2021 को विद्यास्थली इंटर कॉलेज, कनार, मलिहाबाद, लखनऊ में कृषि और पर्यावरण: नागरिक चेहरा: स्कूली बच्चों (भविष्य के नेताओं एवं नागरिकों) के साथ बातचीत विषय पर वैज्ञानिकों-छात्रों की संवाद बैठक का आयोजन किया। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों को बागवानी उत्पादन के संदर्भ में विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम के आरम्भ में डॉ. शैलेंद्र राजन, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ ने छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करते हुए किसानों की आय बढ़ाने हेतु भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. द्वारा विकसित उन्नत बागवानी प्रौद्योगिकियों के बारे में बताया। उन्होंने कृषि पारिस्थितिकी तंत्र पर पर्यावरणीय स्थिति के प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ का भ्रमण करने एवं बागवानी फसलों में उन्नत तकनीकों से परिचित कराने के लिए आमंत्रित किया। बैठक के दौरान, कई छात्रों ने कीट प्रकोप, गैर-मौसमी सब्जी की खेती, आम आधारित खेती प्रणाली, प्राकृतिक संसाधन संरक्षण आदि से संबंधित प्रश्न उठाए, जिनका वैज्ञानिकों ने उत्तर दिया। विद्यास्थली की प्रधानाचार्या श्रीमती अंशु शर्मा ने कहा कि स्कूली बच्चों में पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के लिए इस तरह की पाठ्येतर गतिविधियों और विशेषज्ञों के साथ बातचीत आवश्यक है। कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं, स्कूल के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंशुमान सिंह व डॉ. कर्म बीर ने किया।

ICAR- Central Institute for Subtropical Horticulture, Lucknow organized a Scientists-Students interaction meeting on the theme Agriculture and Environment: The Citizen Face: interacting with school children (the future leaders and citizens) at Vidyasthali Inter College, Kanar, Malihabad, Lucknow on November 1, 2021. This program, organized under ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’ aimed to sensitize the school children about various environmental issues in context of horticultural production. At the outset of programme, Dr. Shailendra Rajan, Director, ICAR-CISH, Lucknow addressing the school children and faculty, underlined about improved horticultural technologies developed by ICAR-CISH to enhance the farmers’ income, while conserving the natural resources. He informed about the impact of environmental condition on agriculture ecosystem. He invited the school children to visit ICAR-CISH, Lucknow and get them acquainted with improved technologies in horticultural crops. During meeting, several students raised queries related to insect-pest outbreaks, off-season vegetable cultivation, mango-based farming systems, natural resource conservation, etc. that were replied by the scientists. Mrs. Anshu Sharma, Principal, Vidyasthali said that such extra-curricular activities and interactions with experts were necessary to inculcate a sense of environmental responsibility among the school children. The programme was attended by about 200 students, school faculty and other staff. The Programme was coordinated by Dr. Anshuman Singh and Dr. Karm Beer.