साइंस एक्सपो-2019
भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. लखनऊ एवं लखनऊ के २० से अधिक वैज्ञानिक एवं शोध संस्थानों ने विशेषतया छात्रों को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक संस्थानों एवं जनसामान्य के बीच अंतर को कम करने के उद्देश्य से आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ द्वारा दिनाक 18-20 फरवरी 2019 को साइंस एक्सपो-2019 का आयोजन किया। इस एक्सपो में संस्थान ने भी प्रतिभाग किया एवं संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया। लगभग 300 विधार्थी संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों से अवगत एवं लाभान्वित हुए। विधार्थियो के लिए विज्ञान को अपने जीवन में अपनाने एवं उससे प्रभावित होने के उद्देश्य से इस एक्सपो के दौरान अनेक प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया।
Regional Science City, Lucknow along with ICAR-CISH, Lucknow and more than 20 scientific and R&D Institutions from Lucknow city organized ‘Science Expo-2019’ from February 18-20, 2019 with an objective to bridge the gap between the scientific institutions and general public with special focus on students. Institute participated and displayed its exhibits in this expo. Around 300 students were apprised about the technologies developed by the Institute. Several competitions were also organized for the students for influencing science in their lives.