कृषि उन्नति मेला 2018 के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी के भाषण का सीधा प्रसारण एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन
भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, पूसा नई दिल्ली में 16 से 18 मार्च तक आयोजित कृषि उन्नति मेला 2018 के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रिमोट द्वारा देश में 25 नए कृषि विज्ञान केंद्रों का उद्घाटन किया जिसमें अमेठी, अमरोहा, संभल सहित उत्तर प्रदेश को 5 नए कृषि विज्ञान केंद्र मिले| माननीय प्रधानमंत्री ने देश भर से आये लाखो किसानो को सम्बोधित किया जिसमे किसानोपयोगी योजनाओ के विषय में विस्तृत जानकारी दी| इस अवसर पर भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान ने निदेशक डॉ. शैलेन्द्र राजन के मार्गदर्शन में संस्थान का स्टाल लगाया गया जिसमे संस्थान द्वारा किये गए शोधों एवं तकनीकों को प्रदर्शित किया गया | देश भर से आये किसानो-बागवानों ने संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों की जानकारी ली एवं उन्हें अपनाने में उत्सुकता दिखाई| साथ ही संस्थान द्वारा केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमान खेड़ा परिसर तथा क्षेत्रीय केंद्र मालदा (पश्चिम बंगाल) में किसानो को माननीय प्रधानमंत्री जी का सीधा भाषण सुनने एवं वैज्ञानिको के साथ विचार विमर्श हेतु किसानो को आमंत्रित किया गया| रहमानखेड़ा परिसर में 400 से अधिक किसान एवं मालदा में लगभग 500 किसान शामिल हुए| रहमानखेड़ा परिसर में प्रधानमंत्री जी के भाषण के सीधे प्रसारण के उपरांत किसानो-वैज्ञानिको के बीच बागवानी से सम्बंधित समस्याओं पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. वी. के. सिंह, डॉ. एस. के. शुक्ला, डॉ. पी. के. शुक्ला, डॉ. (श्रीमती) नीलिमा गर्ग ने बागवानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान बताया|