मालदा में प्रगतिशील आम उत्पादकों की बैठक
संस्थान द्वारा कृषि निदेशालय (फल,) मालदा के सहयोग से प्रगतिशील आम उत्पादकों की एक बैठक का आयोजन 27 मई, 2016 को किया गया। इसका उदघाटन संस्थान के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र राजन द्वारा किया गया। बैठक के दौरान 60 प्रगतिशील आम उत्पादक, उपनिदेशक कृषि (फल) के कार्यालय के प्रतिनिधि, मालदा, रतुआ आम उत्पादक संघ यू.बी.के.बी-आर.आर.एस.एस-मानिक चक तथा कृषि विज्ञान केंद्र मालदा के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। अपने उदघाटन संबोधन में संस्थान के निदेशक ने उत्पादकों को केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र मालदा की गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ. राहुल चक्रवर्ती उपनिदेशक कृषि (फल), मालदा ने उपस्थित लोगों को मालदा के आम उद्योग की जानकारी दी।
ICAR-CISH, Lucknow organized a Progressive Mango Growers Meet at its Regional Research Station, Malda, West Bengal. on May 27, 2016 in association with Directorate of Agriculture (Fruits), Malda. The programme was inaugurated by Dr. S. Rajan, Director, ICAR-CISH, Lucknow. Sixty progressive mango growers, representatives from office of the Deputy Director of Agriculture (Fruits), Malda, Ratua Mango Growers Association, UBKV-RRSS, Manikchak and KVK, Malda were present during the meet. Dr. Rajan in his inaugural lecture briefed the growers regarding activities of CISH-RRS, Malda. Dr. Rahul Chakraborty, Deputy Director of Agriculture (Fruits), Malda also delivered a lecture on present status of mango industry at Malda