किसानों को सशक्त बनाने हेतु सुनोयोजित कृषि तकनीकी जानकारी
जिला औद्यानिक मिशन के अन्तर्गत नवभारत सभा भवन, ठण्डी सड़क, फर्रूखाबाद में आयोजित दो दिवसीय मेला में दिनांक 26.08.2019 को सुनियोजित कृषि विकास केन्द्र (पी.एफ.डी.सी.), भा.कृ.अनु.प.-के.उ.बा.सं., लखनऊ ने प्रतिभाग किया। इस मेले में जिले के लगभग 400 से अधिक किसानों ने भाग लिया। किसानों के अतिरिक्त जिला अधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेन्द्र पैंसिया, उपनिदेशक श्री घनश्याम यादव एवं विधायक श्री नागेन्द्र सिंह, श्री सुशील शाक्य के अलावा कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही कृषि से सम्बन्धित योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा अधिक पैदावार के चक्कर में रसायनिक खाद का प्रयोग करने से होने वाले हानिकारक प्रभावों एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने पर जानकारी दी गयी। उद्यान विभाग, फर्रूखाबाद द्वारा व्यख्यान हेतु आमंत्रित डा. एस. आर. सिंह प्रधान वैज्ञानिक एवं पी.आई. पी.एफ.डी.सी. ने संरक्षित खेती, एवं आलू में टपक सिंचाई के उपयोग पर जानकारी दी और बताया कि पॉलीहॉउस एवं शेडनेट हाउस का कैसे सही उपयोग करके किसान अपनी आय को दोगुना करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कैनोपी मैनेजमेन्ट एवं सघन बागवानी पर चर्चा करते हुए डा. मनोज कुमार सोनी ने कम क्षेत्रफल में अधिक उत्पादन करने तथा संस्थान द्वारा आम एवं अमरूद की विकसित नई प्रजातियों की जानकारी दी। फर्रूखाबाद जिले में आयोजित यह मेला किसानों की आय में वृद्धि के लिए एक आयाम प्रदान करेगा।
ICAR-CISH (PFDC), Lucknow participated in the two-day farmers fair organized at Navbharat Sabha Bhawan, Farrukhabad, under State Horticulture Mission on 26.08.2019. More than 400 farmers participated in the event. District Magistrate Monika Rani, Chief Development Officer Dr. Rajendra Pansia, Deputy Director (Hort.) Shri Ghanshyam Yadav and Local MLAs Shri Nagendra Singh and Shri Sushil Shakya were also present on the occasion. Farmers were acquainted by different schemes run by the government in detail. Scientist advocated to adopt organic farming for quality production and to avoid harmful effects of chemical fertilizers, pesticides. The techniques of protected cultivation, water saving through use of drip irrigation in potatoes and success in doubling their income was discussed by Dr. S. R. Singh, Principal Scientist and P.I. P.F.D.C. Dr. Manoj Kumar Soni provided tips for higher production in lesser area through the high density planting and canopy management along with new varieties of mango and guava developed by the institute. This fair organized in Farrukhabad district will provide a dimension to increase the income of farmers.