भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान में आड़ू दिवस का आयोजन
उत्तर भारत के मैदानी भागों में उपोष्ण आड़ू की खेती को लोकप्रिय बनाने एवं किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से, भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ द्वारा दिनाँक 29 अप्रैल 2019 को आड़ू दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लखनऊ के 55 किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. एस. राजन ने किसानो को आड़ू की उचित उत्पादन हेतु वैज्ञानिक तरीके से खेती के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. के.के. श्रीवास्तव ने किसानो को आडू की खेती के लिए मिट्टी के प्रकार, उपयुक्त किस्मों, मार्केटिग इत्यादि से सम्बंधित विषय पर जानकारी दी। किसानों ने भी आड़ू की खेती बड़े स्तर पर करने की इच्छा जताई।
ICAR- Central Institute for Subtropical Horticulture, Lucknow organized Peach day on 29.04.2019. In this programme, 55 farmers from Lucknow participated. The main aim of this programme was to be popularize the peach cultivation in the northern plain of India as well as also doubling the income of the farmers. On this occasion, ICAR-CISH Director, Dr. S. Rajan discussed about scientific farming for proper production of peaches to the farmers. Programme Coordinator, Dr. K.K. Srivastava gave the information on the topics related to soil type, suitable varieties, marketing etc. Farmers also expressed their desire to cultivate peach at a higher level.