आगंतुक गणना

5323995

देखिये पेज आगंतुकों

Organization of annual programme by Vidyasthali Inter College, Kanar, Malihabad at ICAR-CISH

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान में विद्या स्थली इण्टर कालेज, कनार, मलिहाबाद के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनाँक 21.12.2018 को भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा में विद्या स्थली इण्टर कालेज, कनार, मलिहाबाद में विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों ने संस्थान के सहयोग से आम की प्रजातियों के संरक्षण के साथ उनका उपयोग एवं पर्यावरण मित्र के रूप में वृक्षारोपण के महत्व को नाटक के माध्यम से आम जनमानस को जागृति करने हेतु समायोजन किया। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक, डा. घनश्याम पाण्डेय नें विद्यालय में आये हुए बच्चो, अभिभावकों, विद्यालय के कर्मचारियों को संस्थान में चल रहें शोध कार्यो, मेरा गॉव-मेरा गौरव के अर्न्तगत स्थानीय चालीस गॉवों में चल रहें स्वच्छता एवं स्वास्थय के बारे में जानकारी दी।

Vidyasthali Inter College, Kanar, Malihabad organized an annual function at ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture, Rahmaankhera, Lucknow on 21.12.2018. The students performed couple of interesting drama on conservation of mango varieties and their uses, importance of tree plantation as environmental friend. On this occasion, the Director in-charge, Dr. Ghanshyam Pandey gave the knowledge on different technology developed by institute. Moreover, information on sanitation, health as under Mera Gaon- Mera Gaurav programme was also given.