फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन
भा.कृ.अनु.प.-के.उ.बा.स. लखनऊ एवं भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान, झांसी के संयुक्त प्रयास एवं फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत किसान की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य हेतु मोहम्मदनगर तालुकेदारी गाँव में दिनांक 19 सितम्बर 2020 को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे 50 से अधिक स्थानीय किसानों ने भाग लिया। संस्थान द्वारा किसानों को बहुवर्षी ज्वार की नवीनतम किस्म कोएफएस-29 के बीज को 50 किसानों को प्रदर्शन हेतु दिया गया। किसानों को कोएफएस-29 के बीज के गुणों, बुवाई, चारा उत्पादन, कटाई एवं अंत:फसल के बारे में बताया गया। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. एस. के. शुक्ल ने कार्यक्रम का समन्वय किया। गोष्ठी का आयोजन भारत सरकार द्वारा निर्देशित सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया गया था।
Under Farmer First Project, ICAR-CISH, Lucknow and ICAR-Indian Grassland and Fodder Research Institute, Jhansi jointly organized the Kisan Gosthi on September 19, 2020 at Mohammadnagar Talukedari village with aim of increasing farmers income. More than 50 local farmers were participated in programme. The seeds of latest perennial variety of Sorghum CoFS-29 were provided to 50 farmers for demonstration. Farmers were educated about seed quality of COFS-29, sowing, fodder production, harvesting and intercropping. Principal scientist, Dr. S.K. Shukla coordinated the programme. The Gosthi was conducted by following the social distance as directed by GOI.