कृषि अनुसंधान में बौद्धिक संपदा अधिकार पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ ने दिनांक 10 से 15 जनवरी, 2022 के दौरान "कृषि अनुसंधान में बौद्धिक संपदा अधिकार" पर एक छ: दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न शोध संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों से 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान, प्रतिभागियों को बौद्धिक संपदा अधिकार के महत्व एवं उसके प्रकार तथा उन्हें नियंत्रित करने वाले कानून, पेटेंट खोज, पेटेंट फाइलिंग, पादप किस्म संरक्षण एवं कृषक अधिकार अधिनियम- 2001 के तहत प्रजनकों और किसानों के अधिकार, भौगोलिक संकेत, कृषि व्यवसाय ऊष्मायन प्रणाली, प्रौद्योगिकी मूल्यांकन, व्यावसायीकरण, आदि के बारे में व्यापक ज्ञान दिया गया।
ICAR-CISH, Lucknow organized an online six days training programme on "Intellectual Property Rights in Agriculture Research" during January 10-15, 2022. Ninety participants participated in the training programme from various research institutes and universities across the country. During the training, extensive knowledge was imparted about the importance of IPR, types of IPR & laws governing them, hands on patent search, patent filing, breeders and farmers rights under PPV&FR Act- 2001, geographical indications, agribusiness incubation system, technology valuation, commercialization etc.