आगंतुक गणना

4763841

देखिये पेज आगंतुकों

Online Entrepreneurs Meet at ICAR-CISH, Lucknow

ऑनलाइन उद्यमी संवाद

भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, के एग्री-बिज़नेस इन्क्यूबेशन केंद्र ने दिनांक 4 जून, 2020 को ऑनलाइन उद्यमियों की बैठक आयोजित की। जिसमे दिल्ली, यूपी एवं महाराष्ट्र राज्यों के कुल 14 नवोदित कृषि-उद्यमियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संस्थान के निदेशक डॉ. एस. राजन एवं अन्य वैज्ञानिक उपदेशकों के साथ बातचीत की। संस्थान का एग्री-बिज़नेस इन्क्यूबेशन केंद्र विभिन्न बागवानी तकनीकों जैसे कि फलों के प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन, बागवानी फसलों के डिजिटल विपणन, केले के बायोइम्यूनाइज्ड टिशू कल्चर प्लांट, फ्रूट फ्लाई ट्रैप, मैंगो मिली बग के लिए ट्री बैंडिंग, ऑनफॉर्म इनपुट एवं जैविक उत्पादन, इत्यादि में उद्यमियों को संभालने जा रहा है। संवाद के दौरान नवोदित कृषि-उद्यमियों को विस्तार से कार्य योजना प्रस्तुत करने के लिए कहा गया ताकि वे समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर, घर में ही प्रशिक्षण, आदि किए जा सकें एवं उद्यमी उत्पाद / प्रोटोटाइप के विकास की शुरुआत कर सकें।

Agri-Business Incubation centre of ICAR-CISH organized online Entrepreneurs Meet on June 4, 2020. A total number of 14 budding agri-entrepreneurs from Delhi, U.P and Maharashtra states interacted with Dr. S. Rajan, Director, ICAR-CISH and other mentors through video conferencing. ABI is going to hand hold entrepreneurs in various horticultural technologies such as processing and value addition of fruits, digital marketing of horticultural crops, bioimmunized tissue culture plant of banana, fruit fly trap, tree banding for mango mealy bug, on form input and organic production etc. During the dialogue, the budding agro-entrepreneurs were asked to submit a detailed action plan so that they could sign MoUs, in-house training, etc. and entrepreneurs can initiate the development of the product / prototype.