प्याज की खेती पर मंत्रणा
भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ द्वारा अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत काकोरी प्रखंड के अंगीकृत गांव ककराबाद में दिनांक 5 जनवरी, 2021 को प्याज की खेती से संबंधित विषय पर मंत्रणा की। संस्थान के निदेशक डॉ. शैलेंद्र राजन एवं डॉ. अशोक कुमार प्रधान वैज्ञानिक व नोडल अधिकारी अनुसूचित जाति उप योजना के दल ने गाँव के किसान श्री राजेश पुष्कर जी, जिन्होंने बड़ी लगन व मेहनत से खरीफ प्याज की अच्छी पैदावार की है, से जाकर मिले एवं उनके खेत का निरीक्षण किया। संस्थान श्री राजेश पुष्कर जी को उभरते हुए किसान के रूप में देखकर माल तथा काकोरी प्रखंड के अन्य गांव में भी किसानों को प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें खरीफ प्याज की खेती में उन्नतशील बनाने का प्रयास करेगा।
Under Scheduled Castes Sub Plan, ICAR-Central Institute for Subtropical Horticultural, Lucknow consulted on the subject related to onion cultivation on January 5, 2021 in Kakarabad village of Kakori block. A team of Scheduled Castes Sub-Plan, including, Director of the institute, Dr. Shailendra Rajan, and Dr. Ashok Kumar, Principal Scientist and Nodal Officer meet and inspected the field of local farmer named Mr. Rajesh Pushkar ji, who has produced good quantity of kharif onion with great dedication and hard work. Seeing, Shri Rajesh Pushkar ji as an emerging farmer, the institute will try to train farmers in other villages of Mal and Kakori block and to make them better in Kharif onion cultivation.