आगंतुक गणना

5323902

देखिये पेज आगंतुकों

Mango growers conclave-2019

आम उत्पादकों का सम्मेलन-2019

भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, मालदा और क्रॉपलाइफ इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली के सहयोग से आम उत्पादकों का सम्मेलन दिनांक 26 जून, 2019 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. पी.के. चकरबर्ती (सदस्य, कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड, नई दिल्ली) द्वारा मुख्य अतिथि प्रो. रॉबर्ट स्पूनर हार्ट (प्रोफेसर, पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया), श्री सुब्रत मंडल (मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता), डॉ. अमिताव सान्याल (महाप्रबंधक, सुमितोमो केमिकल्स इंडिया लिमिटेड और निदेशक, क्रॉपलाइफ इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली), प्रो. प्रणब चट्टोपाध्याय (पूर्व प्रोफेसर, बीसीकेवी, कल्याणी, पश्चिम बंगाल) की उपस्थिति में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम की गुणवत्तायुक्त एवं अधिक उपज के लिए अच्छी कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में 300 से अधिक आम उत्पादकों और 100 आदिवासी महिला किसानों ने भाग लिया। सम्मलेन में विशेषज्ञों द्वारा आम के अधिक गुणवत्तायुक्त पैदावार के लिए डंकरहित मधुमक्खियों के द्वारा आम में कुशल परागण, पेक्लोबुट्राजोल का उचित उपयोग, तुड़ाई एवं विपणन में जैव संसाधनों के प्रभावी उपयोग के बारे में जानकारी दी गयी। डॉ. दीपक नायक (वैज्ञानिक और प्रभारी, भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, मालदा) ने कार्यक्रम का समन्वय किया।

ICAR-CISH, RRS, Malda and Crop Life India Ltd, New Delhi jointly organized Mango grower’s conclave on 26.06.2019. The programme was inaugurated by Dr. P. K. Chakarbarty (Member, Agricultural Scientist Recruitment Board, New Delhi) as chief guest in presence of Prof. Robert Spooner Hart (Professor, Western Sydney University, Australia), Mr. Subrata Mandal (Chief General Manager, NABARD Regional Office, Kolkata), Dr. Amitava Sanyal, General Manager, Sumitomo Chemicals India Ltd. & Director, Crop Life India Ltd., New Delhi), Prof. Pranab Chattopadhyay (Former Professor, BCKV, Kalyani, W.B.). The main objective of this programme was to promote good agricultural practices (GAP) for the production of quality mango with higher yield. Over 300 mango growers and 100 tribal women farmers participated in the programme. For production of quality mango with higher yield, experts delivered the lecture on efficient pollination in mango through stingless bees, proper use of paclobutrazol, effective use of bio resources in harvesting and marketing etc. Dr. Deepak Nayak (Scientist and In-charge, ICAR-CISH, RRS, Malda) coordinated the programme.