माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के किसानों से सीधी वार्ता को डी. डी. किसान चैनल
दिनांक 20 जून, 2018 को पूर्वाहन 09:30 बजे से संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आस-पास के क्षेत्रों के किसानों ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के किसानों से की गयी सीधी वार्ता को डी.डी. किसान चैनल पर संस्थान के प्रेक्षागृह में देखा। इस वार्ता के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने गुजरात, राजस्थान, बंगाल, मणिपुर आदि प्रदेशों के किसानों द्वारा मछली पालन, बागवानी, पशुपालन, कुकुट पालन आदि के द्वारा किसान कैसे अपनी आय दुगुनी कर रहे हैं, इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की | इस अवसर पर दिए गए सम्बोधन में माननीय प्रधान मंत्री महोदय ने आशा व्यक्त की कि वर्ष 2022 तक भारत के किसानों की आमदनी दुगुनी करनी है जिसके लिए अथक प्रयास किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि किसानों को यदि आय दुगुनी करनी है तो उन्हें नवीनतम प्रोद्योगिकियों तथा तकनीकों का इस्तेमाल करना होगा | इस अवसर पर संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा किसानों सहित दो सौ सौ से अधिक लोग सम्मिलित हुए।
On June 20, 2018, at 09:30 AM, the scientists, officers, staff and farmers of nearby areas of the institute watched Hon’ble Prime Minister of India, Shri Narendra Modi talking to the farmers directly about the methods they have used to double their income on DD Kisan channel. In course of his address, Hon’ble PM talked with the farmers of West Bengal, Gujarat, Rajasthaan, Manipur, etc states. He was full of praise for the farmers who have ventured into agriculture inspite of having professional graduation degrees. Shri Narendra Modi Ji suggested the farmers to use latest technologies for doubling their income. He informed that the Central government is leaving no stone unturned so that the income of the farmers become double by 2022. On this occasion more than two hundred officers, staff and farmers were present. The farmers were very happy to listen to the Hon’ble Prime Minister.