प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएमकेएमवाई) का प्रमोचन
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के कृषको के बेहतर आय सुनिश्चित करने के लिए दिनांक 12 सितंबर 2019 को झारखंड के रांची से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएम-केएमवाई) का प्रमोचन किया गया। यह योजना 18 से 40 वर्ष तक की आयु वाले कोई भी छोटी जोत वाले और सीमांत किसानों के लिए हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक ही खेती की जमीन है. इन्हें योजना के तहत कम से कम 20 साल और अधिकतम 42 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा, जो उनकी उम्र पर निर्भर है। इस योजना के तहत 60 की उम्र के बाद किसानों को 3 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश के विभिन्न मीडिया चैनलो के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर, संस्थान के सभी कर्मचारी सदस्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए संस्थान के सभागार में एकत्र हुए।
Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana (PMKMY) was launched from Ranchi, Jharkhand on 12 September 2019 by Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi to ensure better income for the farmers of the country. This scheme is for any small holding and marginal farmers between the age of 18 to 40 years, who have cultivated land up to 2 hectares. They will have to contribute at least 20 years and maximum 42 years under the scheme, from Rs 55 to Rs 200, depending on their age. Under this scheme, farmers after the age of 60 will get a monthly pension of Rs 3 thousand. The programme was live telecast through various media channels in the country. On this occasion, all staff members of the institute gathered in the auditorium to watch the live telecast of the programme.