मेरा गाँव मेरा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत टिकैतगंज, रसूलपुर, दुगौली गाँवों में किसान गोष्ठियों का आयोजन
On 1st August, 2017 Kisan gosthi’s were conducted in villages Rasoolpur, Tikaitganj and Dugauli under Mera Gaon Mera Gaurav(MGMG). More than 750 seedlings of vegetables ( bitter guard,bottle guards & pumpkins) distributed among farmers for nutrition security & additional income in these villages . A Scientists- Farmers interaction was held in which the farm problems were discussed. Meeting was conducted by Dr. Neelima Garg, Dr. Dinesh Kumar, Sh. H.C.Verma and Sh. Arvind Kumar. During the meeting the emphasis was given on cleanliness and hygiene.
मेरा गाँव मेरा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत टिकैतगंज, रसूलपुर, दुगौली गाँवों में किसान गोष्ठियों का आयोजन 1 अगस्त, 2017 को डॉ• नीलिमा गर्ग, डॉ• दिनेश कुमार, श्री एच.सी.वर्मा और श्री अरविंद कुमार ने मेरा गांव मेरा गौरव के तहत रसूलपुर, टिकैतगंज और दुगौली गांवों में किसान गोष्ठियों का आयोजन किया। जिसमें किसानों की समस्याएं तथा उनके निदान पर चर्चा की गयी । बैठक के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य पर जोर दिया गया। इन गांवों में पोषण सुरक्षा और अतिरिक्त आय के लिए किसानों को 750 से अधिक सब्जियों (करेला, लौकी और कद्दू) की पौध वितरित की गईं ।