आगंतुक गणना

5323715

देखिये पेज आगंतुकों

Kisan Diwas 2022

ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture, Lucknow Celebration of Special Day- Kisan Diwas (Farmers Day) was done by inviting farmers and stakeholders from flagship scheme of the institute Farmers First project. Smt. Jaya Devi MLA from Malihabad was the chief guest of the function. Director of CISH Dr. D. Pandey Welcomed the chief guest and Dr. PL Saroj introduced about the institute activities. Around 30 selected farmers participated in the event organized by the institute which was attended by the institute scientists and staff associated with the project. The farmers shared their experiences regarding technical knowhow and inputs that were given by the FF team and its leader Dr. Manish Mishra. Selected 6 farmers were felicitated for their good agriculture practices. The Awadh Aam Utpadak Samiti Chairman lamented the electricity bill problem for the farmers and urged the MLA for their redressal. The chief guest interacted with the farmers and was keen for their upliftment. The dignitaries paid their respect to Late Shri Chowdhary Charan Singh ji on his birth anniversary. The institute participated in KISAN DIWAS celebrations chaired by Agriculture Minister and organized by Secretary DARE and DG ICAR at New Delhi through virtual mode.

भा.कृ.अनु.प. केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ ने दिनांक 23 दिसंबर 2022 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया। जिसमें मलिहाबाद विधान सभा की जन प्रतिनिधि श्रीमती जय देवी, विधायिका मुख्य अतिथि थी। फार्मर फर्स्ट परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ. मनीष मिश्रा ने परियोजना के उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। संस्थान के निदेशक डॉ. देवेन्द्र पाण्डेय ने विज्ञान एवं तकनीक से बेमौसमी सब्जियों, फलों एवं फूलों की खेती, फल प्रसंस्करण एवं विपणन को बढावा देने पर जोर दिया। ड़ॉ. पी. एल. सरोज ने नवीनतम उद्यान तकनीक के बारे में किसानो को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती जय देवी ने फार्मर फर्स्ट परियोजना से जुड़े छह प्रगतिशील किसानो को उनके अभिनव उद्यान तकनीकों के प्रयोग के लिए सम्मानित किया! उन्होंने किसानों को किसान दिवस की बधाई दी तथा संस्थान द्वारा किसान हित में किये जा रहे कार्य की सराहना की, किसानों ने पुरस्कार प्राप्त कर संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। इस गोष्टी में किसानों ने बढ़ चढ़ के उत्साह दिखाया और बागवानी से सम्बंधित समस्याओ को वैज्ञानिकों के सामने प्रस्तुत किया जिसका समाधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने बताया। संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग 30 चयनित किसानों ने भाग लिया। जिसमें संस्थान के वैज्ञानिक और परियोजना से जुड़े कर्मचारी भी शामिल थे। संस्थान ने कृषि मंत्री की अध्यक्षता में किसान दिवस समारोह में वर्चुअल मोड के माध्यम से भाग लिया जो की नई दिल्ली में सचिव डेयर और डीजी आईसीएआर द्वारा आयोजित किया गया था ।