भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ में बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के इनपुट डीलरों का भ्रमण
बाराबंकी जिले के बांकी, हरक, त्रिवेदीगंज, हैदरगढ़, सिधौर, रामसनेहीघाट, पुरेदिल्ली, दरियाबाग, सिरौलीगौसपुर, मशौली, देवा, निंदुरा एवं फतेहपुर प्रखंड के दो अधिकारियों एवं 88 डीलरों के एक समूह ने दिनांक 22 अक्टूबर, 2021 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान डीलरों को संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों जैसे कि इष्टतम उत्पादकता हेतु आम एवं अमरूद के पौधों की छंटाई, प्रति इकाई क्षेत्र में सुधार व लाभप्रदता हेतु आम के बागों में अंतरफसल, एकीकृत कीट एवं रोग प्रबंधन, पोषण प्रबंधन, फसल विविधीकरण आदि के बारे में अवगत कराया गया। डीलरों को कीटनाशक के विवेकपूर्ण उपयोग और अनुशंसित मात्रा के बारे में भी जानकारी दी गयी। डीलरों का यह भ्रमण इनपुट डीलरों हेतु कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा (डेसी) कार्यक्रम के तहत जिला कृषि पादप संरक्षण कार्यालय, बाराबंकी द्वारा प्रायोजित किया गया था। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. नरेश बाबू, एवं स.मु.त.अ., श्री अरविन्द कुमार ने भ्रमण का समन्वय किया।
A group of 88 dealers of pesticides/ insecticide/ seeds/ fertilizers along with two officials from Banki, Harak, Trivediganj, Hydergarh, Sidhaur, Ramsanehighat, Puredelhi, Dariabagh, Sirauligauspur, Mashauli, Deva, Nindura and Fatehpur block of Barabanki district of Uttar Pradesh visited the ICAR-CISH, Lucknow on October 22, 2021. During the visit, dealers were apprised about Institute’s developed technologies such as pruning of mango and guava plants for optimum productivity, intercropping in mango orchards for improving profitability/unit area of field, intercropping integrated pest and disease management, nutrient management, crop diversification, etc. They were also informed about judicious use and recommended doses of pesticide. This visit was sponsored by District Agricultural Plant Protection Office, Barabanki under Diploma in Agricultural Extension Services (DAESI) for Input Dealers programme. Principal Scientist, Dr. Naresh Babu, and Mr. Arvind Kumar, ACTO coordinated the visit.