आगंतुक गणना

4764112

देखिये पेज आगंतुकों

Innovator-Farmer Meet for promoting Nutri-sensitive Agriculture and Horti-entrepreneurship under Amrut Bharat Mahotsav programme

अमृत भारत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पोषक तत्वों के प्रति संवेदनशील कृषि एवं बागवानी-उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु नवप्रवर्तक-किसान बैठक का आयोजन

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ ने दिनांक 3 सितम्बर, 2021 को अमृत भारत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पोषक तत्वों के प्रति संवेदनशील कृषि एवं बागवानी-उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु नवप्रवर्तक-किसान बैठक का आयोजन किया। जिसमें 30 स्वयं सहायता समूह और एफपीओ, बागवानी-नवप्रवर्तक और प्रगतिशील बागवानी विशेषज्ञ सहित कुल 100 प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में, डॉ. एस. राजन, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. ने पोषण-संवेदनशील एवं आर्थिक रूप से आकर्षक नवाचारों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए संस्थान द्वारा किये गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। डॉ. मनीष मिश्रा, प्रधान वैज्ञानिक ने किसानों की आय एवं पोषण सुरक्षा में सुधार के लिए फार्मर्स-फर्स्ट परियोजना के योगदान के बारे में बताया। डॉ. अशोक कुमार, प्रधान वैज्ञानिक ने पोषक तत्वों से भरपूर गैर-पारंपरिक शाक फसलों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान, कुछ प्रतिभागियों ने आम आधारित एकीकृत खेती, गुणवत्ता रोपण सामग्री का उत्पादन, जैविक सब्जी उत्पादन और मूल्य संवर्धन जैसे क्षेत्रों में अपनी सफलताओं एवं अनुभवों को भी साझा किया। कार्यक्रम के अंत में, डॉ. एस. राजन ने नवगठित माल आम किसान उत्पादक संगठन और दुर्गा शक्ति स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को आम के उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन हेतु नवीन विचारों को लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसमें दशहरी आम के अमावट (मैंगो लेदर) पर अधिक जोर दिया गया। जिसकी बाजार में अपार संभावनाएं हैं। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन डॉ. अंशुमान सिंह, वैज्ञानिक ने किया।

ICAR- CISH, Lucknow organized an Innovator-Farmer Meet on the theme Nutri-sensitive Agriculture under Amrut Bharat Mahotsav programme on September 3, 2021. A total of 100 participants including 30 Self-Help Group and FPO members, horti-innovators and progressive horticulturists were attended the programme. At the outset of programme, Dr. S. Rajan, Director, ICAR-CISH highlighted the Institutes effort for perk up the farmers income through nutrition sensitive and economically attractive innovation. Dr. Maneesh Mishra, Principal Scientist underlined about contribution of Farmer- FIRST project to improving the farmers income and nutrition security. Dr. Ashok Kumar, Principal Scientist informed about the increasing the farmers income through nutri-rich non-conventional vegetable crops. During the programme, some participants also shared their successes and experiences in areas like mango-based integrated farming, production of quality planting material, organic vegetable production and value addition. At the end of programme, Dr. S. Rajan exhorted the members of newly formed Mal Mango Farmer Producer Organization and the Durga Shakti SHG to apply innovative ideas for mango production, processing and marketing, including greater emphasis on Dashehari mango amavat (mango leather) that has huge market potential. Dr. Anshuman Singh, Scientist coordinated the conducted the programme.