आगंतुक गणना

5323907

देखिये पेज आगंतुकों

ICAR-CISH trained women farmer bagged Abhinav Kisan Award

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. द्वारा प्रशिक्षित महिला किसान को मिला अभिनव किसान पुरस्कार

फार्मर्स फ़र्स्ट परियोजना के अंतर्गत संस्थान के वैज्ञानिकों ने आय बढ़ाने के उद्देश्य से 30 महिलाओं का समूह बनाकर मोहम्मद नगर तालुकेदारी गाँव में कच्चे आम के प्रसंस्करण पर एक कार्यशाला आयोजित की थी जिसमें महिलाओं को आँधी के कारण गिरे हुये आम के कच्चे फलों से अमचूर बनाने की प्रक्रिया को प्रदर्शित किया था। इसके अलावा महिलाओं को अमचूर बनाने की विधि में उपयोग आने वाले उपकरण जैसे मैंगो पीलर तथा सोलर डीहाइड्रेटर प्रदान किए थे। जिससे प्रेरित होकर महिला किसान नवीन विधि से अमचूर बनाने लगी तथा इसको शहरी क्षेत्रों में अच्छे दाम पर बेच रही हैं। इसी क्रम में मोहम्मद नगर तालुकेदारी गाँव की महिला किसान सुश्री श्वेता मौर्य को हैदराबाद स्थित भा.कृ.अनु.प.-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंध अकादमी द्वारा अभिनव किसान पुरस्कार के लिए चुना गया। यह पुरस्कार भा.कृ.अनु.प. के महानिदेशक डॉ त्रिलोचन महापात्रा के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। इस पुरस्कार के लिए देश भर से केवल आठ किसानों का चयन किया गया जिसमें से एक सुश्री श्वेता मौर्य है। सुश्री श्वेता मौर्य अमचूर के अलावा आम पना एवं विभिन्न प्रकार के आचार भी बनाती हैं।

Under the Farmers FIRST Project, the scientists of ICAR-CISH by making a group of 30 women organized a workshop on processing of raw mangoes in Mohammad Nagar Talukedari village with the aim of enhancing their income. In the workshop, women were trained to prepare raw mango powder (Amchur) from mango fruits that fell due to the storm through demonstration. Apart from this, women were provided the equipment used in the method of making mango powder such as mango peeler and solar dehydrator. Due to this, women farmers started making mango powder with new method and are selling it in urban areas at a good price. In the same sequence, Ms. Shweta Maurya, a women farmer of Mohammad Nagar Talukedari village was selected for the Abhinav Kisan Award by ICAR-NAARM, Hyderabad. The award was given by Honourable Director General of ICAR, Dr. Trilochan Mahapatra. Only eight farmers across the country were selected for the award, out of which Ms. Shweta Maurya is one of them. Ms. Shweta Maurya also makes mango pana and different types of pickles apart from amchur.