राष्ट्रीय बागवानी मेला-2020 में भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. की प्रतिभागिता
भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ ने दिनांक 5-8 फरवरी, 2020 के दौरान भा.कृ.अनु.प.-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, हेसारघट्टा, बेंगलुरु में राष्ट्रीय बागवानी मेला-2020 का "बागवानी: खेती को उद्यम बना रहा है" के विषय के साथ आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया एवं संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों का प्रदर्शन किया। मेले का उद्घाटन दिनांक 5 फरवरी, 2020 को भा.कृ.अनु.प. के महानिदेशक एवं सचिव, डेयर, नई दिल्ली डॉ. त्रिलोचन मोहपात्रा के द्वारा किया गया। मेले के दौरान 6000 से ज्यादा किसानो ने भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. के प्रदर्शनी स्टाल का अवलोकन किया तथा संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न उन्नत तकनीको की जानकारी से लाभान्वित हुए। संस्थान की ओर से श्री अरविन्द कुमार, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी ने मेले में प्रतिभाग किया।
ICAR-CISH, Lucknow, participated and displayed it’s technologies in National Horticultural Fair-2020 organized by ICAR-IIHR, Hessarghatta, Bengaluru during February 05-08, 2020 with the theme, Horticulture: making farming an enterprise. Fair was inaugurated by Hon’ble Director General, ICAR and Secretary, DARE, New Delhi Dr. Trilochan Mohapatra on February 5, 2020. During the fair, more than 6000 farmers were interacted on CISH Exhibition stall and benefitted from the information of advance technologies developed by ICAR-CISH. On behalf of the institute, Mr. Arvind Kumar, Assistant Chief Technical Officer participated in the fair.