भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. में छत के ऊपर बागवानी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ ने दिनांक 26.09.2019 को छत के ऊपर बागवानी (आरटीजी) तकनीक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में प्रोफेसरों, केवीके वैज्ञानिकों, छात्रों, अनुसंधान विद्वानों, उद्यमियों आदि सहित 140 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बढ़ती हुई फलों और सब्जियों की फसलों के लिए छत के ऊपर का उपयोग करके शहरवासियों की पोषण की आवश्यकता के साथ-साथ आय में वृद्धि करना था। इस अवसर पर डॉ. डी.के. श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक, यूपीसीएसटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। व्याख्यान-सह-बातचीत सत्र के दौरान, संस्थान के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र राजन ने छत के ऊपर बागवानी के विभिन्न लाभों के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. के.के. श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य और आय के लिए कंटेनर में फलों की फसल उगाने के बारे में बताया। इसके अलावा, जैविक और कीटनाशक मुक्त फल और सब्जियों के उत्पादन एवं घर के कचरे के उपयोग से छत के ऊपर बागवानी के बारे में भी विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया गया। प्रतिभागियों को छत के ऊपर बागवानी एवं घर के अपशिष्ट प्रबंधन का व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान किया गया।
ICAR-CISH, Lucknow organized one-day workshop on Roof Top Gardening (RTG) technique on 26.09.2019. More than 140 participants, including professors, KVK scientists, students, research scholars, Entrepreneurs etc. attended the workshop. The main objective of this workshop was to increase the income as well as nutritional need of city dwellers using roof top for growing fruit and vegetable crops. On this occasion, Dr. D.K. Srivastava, Joint Director, UPCST was present as chief guest. During the Lecture-cum-Interactive Session, Dr. S. Rajan, Director, ICAR-CISH discussed about various benefit of roof top gardening. The Programme coordinator, Dr. K.K. Srivastava emphasized on growing fruit crops in container for health and income. The lecture on production of organic and pesticide free fruit and vegetables and utilization of home waste for RTG purpose are delivered by experts. The participants were also provided with the practical learning of RTG and home waste management.