भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. में छत के ऊपर बागवानी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ ने दिनांक 17.11.2019 को छत के ऊपर बागवानी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में लखनऊ शहर के रसोई उद्यान प्रेमियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों को रसोई के कार्बनिक कचरे का उपयोग करके घर की छत पर कीटनाशक मुक्त, पौष्टिक फलों और सब्जियों को उगाने के बारे में जानकारी प्रदान करना था। व्याख्यान-सह-बातचीत सत्र के दौरान, संस्थान के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र राजन ने छत के ऊपर बागवानी के विभिन्न लाभों के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. एस.आर. सिंह (प्रधान वैज्ञानिक) ने प्रतिभागियों को हाइड्रोपोनिक्स प्रौद्यौगिकी का प्रयोग करके स्वस्थ सब्जियों के उगाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संस्थान द्वारा विकसित कम लागत वाली हाइड्रोपोनिक्स का एक प्रतिरूप भी प्रदर्शित किया। इसके अलावा प्रतिभागियों को सब्जियों में विभिन्न प्रकार के कीटों एवं सूक्ष्म जीवो द्वारा होने वाले रोगों एवं उनके नियंत्रण के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गयी।
ICAR-CISH, Lucknow organized one-day workshop on Roof Gardening on 17.11.2019. In this workshop urban kitchen garden lovers of Lucknow participated. The main objective of this workshop was to be provide information on growing pesticide-free, nutritious fruits and vegetables on house roof using kitchen organic waste to urban peoples. During the Lecture-cum-Interactive Session, Dr. S. Rajan, Director, ICAR-CISH discussed about various benefit of roof gardening. The Programme coordinator, Dr. S.R. Singh (Principal Scientist) emphasized the participants about growing of healthy vegetables using hydroponics technology. He also demonstrated a model of low-cost hydroponics developed by the institute. Apart from this, experts given the knowledge on diseases caused by different types of insects and micro-organisms in vegetables and their control to participants.