भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. द्वारा फलों की फसलों में निदान एवं संस्तुति एकीकृत प्रणाली (ड्रैस) पर मंथन कार्यशाला का आयोजन
भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ ने दिनांक 15.10.2019 को फलों की फसलों में निदान एवं संस्तुति एकीकृत प्रणाली (ड्रिस) पर एक मंथन कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम डॉ. शैलेन्द्र राजन (निदेशक, भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं.) की अध्यक्षता में आरम्भ हुआ। इस कार्यशाला में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तराखंड, चंडीगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी आए थे। डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, प्रधान वैज्ञानिक, भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय नींबू वर्गीय फल अनुसन्धान केंद्र, नागपुर इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता थे। कार्यक्रम का समन्वय प्रधान वैज्ञानिक डॉ दिनेश कुमार ने किया।
ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture, Lucknow organized a brainstorming workshop on Diagnosis and Recommendation Integrated System (DRIS) in fruit crops on 15.10.2019. The programme was outset under the Chairmanship of Dr. Shailendra Rajan (Director, ICAR-CISH). In this workshop, participants were came from different states of country including Uttar Pradesh, Maharashtra, Telangana, Uttrakhand, Chandigarh. Dr. A.K. Srivastava, Principal Scientist, ICAR-Central Citrus Research Institute, Nagpur was the key speaker of this workshop. The programme was coordinated by Principal Scientist, Dr. Dinesh Kumar.