भा.कृ.अनु.प.- केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान एवं न्यूट्रैवे एलएलपी, लखनऊ के बीच समझौता ज्ञापन
सी.आई.एस.एच.- हॉट वाटर डिस्पर्सिबल आंवला-हर्बल टैबलेट के व्यावसायीकरण के लिए दिनांक 21 फरवरी 2022 को भा.कृ.अनु.प.- केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, पो. काकोरी, लखनऊ एवं न्यूट्रैवे एलएलपी, लखनऊ के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। डॉ. नीलिमा गर्ग, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-के.उ.बा.सं., श्री दीपांकर मुखर्जी, इनक्यूबेट और प्रोपराइटर, न्यूट्रावे एलएलपी, डॉ. मनीष मिश्रा, प्रधान वैज्ञानिक (एग्रीबिजनेस इनक्यूबेटी सेंटर), डॉ. रवि, एस.सी., संस्थान प्रौद्योगिकी प्रबंधन इकाई सदस्य सचिव और मुख्य तकनीकी अधिकारी संजय सिंह कार्यक्रम में मौजूद थे।
A Memorandum of Understanding (MoU) has been signed between ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture and Newtraway LLP, Lucknow on February 21, 2022 for commercialization of CISH-Hot Water Dispersible Aonla-Herbal Tablet. Dr. Neelima Garg, Director, ICAR-CISH, Mr. Dipanker Mukherjee, Incubate & proprietor, Newtraway LLP, Dr. Maneesh Mishra, PI (ABI), Dr.Ravi, S.C., ITMU I/c and Chief Technical Officer Sanjay Singh were present in the event.