भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन
भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ में दिनांक 8 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की महिला नेताओं एवं संस्थान की महिला कर्मचारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. के निदेशक डॉ. एस. राजन, ने नवीन बागवानी प्रौद्योगिकियों के माध्यम से महिलाओं की समानता एवं सशक्तिकरण के बारे में रेखांकित किया। इस अवसर पर, निदेशक ने तीन स्वयं सहायता समूहों, स्वावलंबन, माँ दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह, मलिहाबाद, एवं विजेता कल्याण फाउंडेशन में कार्यरत महिलाओं के साथ-साथ संस्थान की महिला कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. अंजू बाजपेयी ने कार्यक्रम का समन्वय किया।
भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., क्षे.अनु.के. एवं कृ.वि.के., मालदा (पश्चिम बंगाल) ने भी नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता के सहयोग से अपने परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया। जिसमें 70 से अधिक महिला कृषिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के आरम्भ में, डॉ. दीपक नायक, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी क्षे.अनु.के. एवं कृ.वि.के., मालदा ने एसएचजी के महत्व पर प्रकाश डाला। महिलाओं को उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने हेतु प्रसंस्करण और फलों के मूल्य संवर्धन के माध्यम से अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में, मालदा के कृषि उपनिदेशक डॉ. स्नेहाशीष कुइला ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। अन्य अतिथि, श्री सतीश कुमार सिंह (डीडीएम नाबार्ड), उद्यमी, एसएचजी के नेता आदि भी उपस्थित थे। डॉ. स्नेहाशीष कुइला ने कृषि में महिला कृषिकाओं की भूमिका के बारे में बताया। श्री सतीश कुमार सिंह ने हमारे परिवार एवं समाज में महिलाओं की भूमिका पर जोर दिया। डॉ. दीपक नायक ने कार्यक्रम का समन्वय किया।
ICAR-CISH, Lucknow Celebrated International Womens Day on March 8, 2021. The women leaders of self help groups (SHGs) and women of Institutes staff were the special invitee in the programme. During the programme, Dr. S. Rajan, Director ICAR-CISH, Lucknow underlined about equality and empowerment of women through innovative horticulture technologies. On this occasion, Director also felicitated three self help groups (SHGs) viz. Swavlamban, Ma Durga Mahila Svayam Sahayta Samooh, The Winner Welfare Foundation working in Malihabad along with women staff of institute. Principal scientist, Dr. Anju Bajpai coordinated the programme.
ICAR-CISH, RRS & KVK, Malda (West Bengal) in collaboration with NABARD Regional Office, Kolkata also organized International Womens Day . More than 70 farm women participated in the programme. At the outset of programme, Dr. Dipak Nayak, Sr. Scientist and Head (I/c) highlighted the importance of SHGs to encourage women confidence to perk up their income through processing and value addition of fruits. In this programme, Dr. Snehashish Kuila, Deputy Director of Agriculture, Malda participated as a Chief Guest. Other guest, Shri Satish Kumar Singh (DDM NABARD), Entrepreneurs, leader of SHGs etc. were also present. Dr. Snehashish Kuila addressed about the role of farm women in agriculture. Shri Satish Kumar Singh emphasized the role of women in our family and society. Dr. Dipak Nayak, coordinated the programme.