आगंतुक गणना

5323679

देखिये पेज आगंतुकों

ICAR-CISH and ICAR-CSSRI, RRS, Lucknow Signed MoU with Global Biotech Agro Solutions, Lucknow

भा.कृ.अनु.प.-के.उ. बा. सं. एवं भा.कृ.अनु.प.-कें.मृ.ल.अनु.सं., क्षे.अनु. केंद्र, लखनऊ के साथ ग्लोबल बायोटेक एग्रो सोल्यूशन, लखनऊ का समझौता ज्ञापन

भा.कृ.अनु.प.-के.उ.बा.सं. एवं भा.कृ.अनु.प.-कें.मृ.ल.अनु.सं., क्षे.अनु. केंद्र, लखनऊ के साथ ग्लोबल बायोटेक एग्रो सोल्यूशन, लखनऊ का दिनांक 20 अगस्त 2019 को केले के पौधे तैयार करने, हार्डनिंग एवं विपणन, आईसीएआर-फ्यूजीकांट के प्रयोग हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ। इस अवसर पर, डॉ. पी.के. चक्रवर्ती, सदस्य, कृ.वै.च.मं., डॉ. ए.एन. मुखोपाध्याय पूर्व-कुलपति ए.ए.यू, गुजरात, डॉ. बी.एम.सी. रेड्डी, पूर्व कुलपति-वाई.एस.आर.एच.यू. एवं पूर्व निदेशक भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., डॉ. वी. के. मिश्रा, प्रमुख, भा.कृ.अनु.प.-कें.मृ.ल.अनु.सं., क्षे.अनु. केंद्र, लखनऊ, डॉ. टी. दामोदरन, प्रधान वैज्ञानिक, भा.कृ.अनु.प.-कें.मृ.ल.अनु.सं., क्षे.अनु. केंद्र., लखनऊ, श्री अभिजीत सिंह रावत, अधिकृत प्रतिनिधि, ग्लोबल बायोटेक एग्रो सोल्यूशन, डॉ. शैलेंद्र राजन, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., उपस्थित थे। सहयोग की इस पहल से कंपनी को केले के पौधों की उचित देखभाल के साथ-साथ अपने फलों के विपणन में भी मदद मिलेगी।

ICAR-CISH and ICAR-CSSRI, RRS, Lucknow signed Memorandum of Understanding (MoU) with Global Biotech Agro Solutions, Lucknow on 20.08.2019 for hardening and nursery preparation, use of ICAR-FUSICONT to control Fusarium wilt in banana nurseries and marketing of banana. On this moment, Dr. P.K. Chakrabarty, Member, ASRB, Dr. A.N. Mukhopadyay, former-VC, AAU, Gujarat, Dr. B.M.C. Reddy, Former VC-YSRHU cum Ex-Director, ICAR-CISH, Dr. V.K. Mishra, Head, ICAR-CSSRI, RRS, Lucknow, Dr. T. Damodaran, Principal Scientist, ICAR-CSSRI, RRS, Lucknow, Shri Abhijeet Singh Rawat, authorized representative, Global Biotech Agro Solutions along with Dr. Shailendra Rajan, Director, ICAR-CISH were present. This initiative of collaboration will help the company to proper care of banana plants as well as marketing of its fruits.