भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय, अयोध्या के बीच समझौता ज्ञापन
भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय, अयोध्या के बीच दिनांक 20 नवम्बर, 2021 को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया। सहयोग की यह पहल डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के छात्रों को भा.कृ.अनु.प.-के.उ.बा.सं. में प्रशिक्षण और स्नातकोत्तर अनुसंधान के लिए सुविधा प्रदान करेगी। यह समझौता ज्ञापन युवा शोधकर्ताओं के बीच कौशल और तकनीकी विशेषज्ञता बढ़ाने में मदद करेगा।
A memorandum of understanding (MoU) was signed between ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture, Lucknow and Dr. Ram Manohar Lohia Avadhj University, Ayodhya on November 20, 2021. This initiative of collaboration will facilitate the students of RML Avadh University for training and post graduate research at ICAR-CISH. This MoU will also help in enhancing skill and technical expertise of the young researchers.