आगंतुक गणना

5323393

देखिये पेज आगंतुकों

ICAR-CISH Celebrated World Soil Day

विश्व मृदा दिवस

भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ एवं कृषि विज्ञान केंद्र, मालदा में दिनांक 5 दिसंबर, 2020 को विश्व मृदा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक करने हेतु मलिहाबाद प्रखंड के ढकवा एवं नवीपनाह गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. एस के शुक्ला ने किसानों को मृदा को स्वस्थ रखते हुए रोगमुक्त पौध तैयार करने, रासायनिक उर्वरकों के बजाय जैविक उर्वरकों जैसे वर्मीकम्पोस्ट, जैव-अपघटनकर्ता एवं पंचगव्य आदि के उपयोग के बारे में जानकारी दी। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. दुष्यंत मिश्रा ने किसानों को जल एवं मृदा संरक्षण और मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किसानों को आम आधारित मुर्गी पालन, मशरुम उत्पादन, पोषण वाटिका तथा आम में आदर्श कृषि क्रियाओं एवं कीटनाशकों के विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में किसानों को अवगत कराया। गोष्टी में किसानों ने बढ़ चढ़ के उत्साह दिखाया और मृदा से सम्बंधित समस्याओ को वैज्ञानिकों के सामने प्रस्तुत किया जिसका समाधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने बताया। भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. कृषि विज्ञान केंद्र, मालदा में वैज्ञानिक, डॉ. दीपक नायक एवं डॉ. अंतरा दास ने 25 से अधिक किसानों को मृदा संरक्षण और मृदा स्वास्थ्य के बारे में बताया। भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ में कार्यक्रम का समन्वय डॉ. एस. के. शुक्ल एवं भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. कृषि विज्ञान केंद्र, मालदा में डॉ. दीपक नायक के द्वारा भारत सरकार के कोविड-19 दिशानिर्देश का पालन करते हुए किया गया।

ICAR-CISH, Lucknow celebrated World Soil Day at Lucknow and KVK, Malda on December 5, 2020. On this occasion, a Kisan Goshti organized at Dhakwa and Navipanah villages of Malihabad block to make the farmers aware about the importance of soil health. More than 50 farmers participated in this programme. During the programme, Principal Scientist, Dr. S. K. Shukla informed about preparation of disease-free plants by maintaining the soil health, use of organic fertilizers like vermicompost, bio decomposer and panchgavya etc. instead of chemical fertilizers. Principal Scientist, Dr. Dushyant Mishra informed the farmers about water and soil conservation and soil health card. He also underlined about mango-based poultry farming, mushroom production, nutrition garden and ideal farming practices in mangoes and judicious use of pesticide. The farmers participated with enthusiasm and raised the problems related to the soil, whose solution was pointed out by the scientists. At ICAR-CISH KVK, Malda Scientists, Dr. Dipak Nayak and Ms. Antara Das apprised about soil conservation and health to more than 25 farmers. The programme was coordinated by Dr. S.K. Shukla at ICAR-CISH, Lucknow and by Dr. Dipak Nayak at ICAR-CISH KVK, Malda with observing the Covid-19 guideline as directed by GOI.