आगंतुक गणना

5323814

देखिये पेज आगंतुकों

ICAR-CISH, Lucknow organized Farmers fair-2021

भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ में किसान मेला-2021 का आयोजन

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ द्वारा दिनांक 10 मार्च, 2021 को किसान मेला आयोजित किया गया। जिसमें मलिहाबाद काकोरी एवं माल प्रखंड के लगभग 600 किसानों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि डॉ. आर के तोमर, निदेशक, उद्यान विभाग, उत्तर प्रदेश ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के आरम्भ में डॉ. घनश्याम पांडेय, कार्यकारी निदेशक ने किसानों को संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। किसानों को फल एवं सब्जियों से बनने वाले विभिन्न प्रकार के उत्पादों एवं इसके उचित विपरण, कीट एवं रोग नियंत्रण, उद्यान उत्पादों एवं तकनीकों का व्यवसाय आदि के बारे में अवगत कराया गया। डॉ. अशोक कुमार, प्रधान वैज्ञानिक एवं आयोजन सचिव ने अनुसूचित जाति के किसानों की आय वृद्धि के लिए संस्थान के प्रयासों तथा किये गए कार्यों के विषय में अवगत कराया. किसान मेला में आये किसानों ने भी अपने अपने अनुभव साझा किये। मेले में किसानों द्वारा स्ट्रॉबेरी फलों की प्रदर्शनी प्रमुख आकर्षण केंद्र रही। किसानों ने संस्थान द्वारा प्रदर्शित हाइड्रोपोनिक्स तकनीकी में अपनी विशेष दिलचस्पी दिखाई।

ICAR-CISH, Lucknow organized Farmers fair on March 10, 2021. Nearly 600 farmers of Malihabad, Kakori and Maal block were participated in the programme. The programme was inaugurated by Chief Guest Dr. RK Tomar, Director, Horticulture Department, Uttar Pradesh. At the outset of the programme, Dr. Ghanshyam Pandey, Director, I/c gave detailed information about the techniques developed by the institute to the farmers. Farmers were also apprised about the variety of products made from fruits and vegetables and its appropriate marketing, pest and disease control, business of horticultural products and techniques, etc. Dr. Ashok Kumar, Principal Scientist and Organizing Secretary informed about the efforts of the institute and the work done to perk up the income of SC farmers. The farmers were also shared their experiences during the programme. The exhibition of strawberry fruits by farmers was the major attraction at the fair. Farmers also showed their special interest in the hydroponics technology demonstrated by the institute.