आगंतुक गणना

4764702

देखिये पेज आगंतुकों

ICAR-CISH, ABI Center organized an online entrepreneurs interaction meeting

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., एग्री-बिज़नेस इन्क्यूबेशन केंद्र द्वारा ऑनलाइन उद्यमियों की संवाद बैठक का आयोजन

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., एग्री-बिज़नेस इन्क्यूबेशन केंद्र लखनऊ ने दिनांक 23 अगस्त, 2021 को एक ऑनलाइन उद्यमी संवाद बैठक का आयोजन किया। बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं हरियाणा राज्य के कुल 15 नवोदित बागवानी उद्यमियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। बैठक की शुरुआत में डॉ. मनीष मिश्रा (पीआई, एबीआई) ने केंद्र की उपलब्धियों और गतिविधियों के बारे में बताया. बैठक के दौरान, प्रतिभागियों ने संस्थान को अपने स्टार्टअप प्रस्ताव प्रस्तुत किए एवं उसे साझा किए। डॉ. एस. राजन, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ ने सभी प्रतिभागियों के साथ बातचीत की और उनके स्टार्टअप प्रस्तावों पर चर्चा की। कुछ प्रस्ताव दिलचस्प और अभिनव पाए गए।

ICAR-CISH, ABI Center Lucknow organized an online entrepreneurs interaction meeting on August 23, 2021. A total number of 15 budding horti- entrepreneurs from Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, West Bengal and Haryana state were attended the meeting through video conferencing. At the outset of meeting, Dr. Maneesh Mishra (PI, ABI), told about the achievements and activities of the centre. During the meeting, participants presented and shared their startup proposals to the Institute. Dr. S. Rajan, Director , ICAR-CISH, Lucknow Interacted with all participants and discussed their startup proposals. Few proposal were found interesting and innovative