पूर्व महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् एवं सचिव (डेयर), नई दिल्ली द्वारा केंद्रीय उपोष्ण बागबानी संस्थान के क्षेत्रीय अनुसन्धान केंद्र एवं कृषि विज्ञानं केंद्र, मालदा का भ्रमण
डॉ. एस. अयप्पन, पूर्व महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् एवं सचिव (डेयर), नई दिल्ली ने केंद्रीय रेशम बोर्ड के अपर अधिकारियो के साथ केंद्रीय उपोष्ण बागबानी संस्थान के क्षेत्रीय अनुसन्धान केंद्र एवं कृषि विज्ञानं केंद्र, मालदा, पश्चिम बंगाल का भ्रमण किया उन्होंने केंद्र के सभी वैज्ञानिको, प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारियो से बातचीत की और केंद्र द्वारा उष्णकटिबन्धीय फल फसलों के विभिन्न पहलुओं पर किये गए कार्य के लिए सराहना की
Honourable Dr. S. Ayyappan (Former Director General, ICAR & Secretary, DARE, Govt. of India) along with higher official of Central Silk Board visited ICAR-CISH Regional Research Station & CISH Krishi Vigyan Kendra, Malda, West Bengal. He also interacted with the scientists, administrative and technical staff of the station and praised the activities and development of various aspects of subtropical fruit crops at ICAR-CISH RRS & CISH KVK, Malda.